पटना.देश की आम जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है. इसी बीच लोगों के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. दरअसल आज से देशभर में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसका मतलब साफ है कि आज से ही लोगों को घरेलू सिलेंडर खरीदने के लिए पहले से ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.
आईओसी में नम्बर लगाने पर 1098 कीमत बता रही है.इसमें घर में सिलेंडर पहुंचाने वाले वेंडर की मांग अलग है.कम से कम 20 रुपये वेंडर डिमांड करता है.वेंडर से एलपीजी सिलेंडर की कीमत पूछेंगे तो 1120 रुपये कहेगा.
इस संदर्भ में मगध इंटरप्राइजेज के कार्यालय कर्मियों का कहना है कि वेंडर को आप ही देते हैं.वह जबरदस्ती पॉकेट से नहीं निकालता हैं.वह आपकी मर्जी है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत से अतिरिक्त राशि दे अथवा नहीं दें.हम लोग यानी मगध इंटरप्राइजेस के द्वारा प्रति एलपीजी सिलेंडर 12 रुपये देते हैं.एक बार में ठेले पर 12 एलपीजी सिलेंडर लेकर जाते हैं.इसका मतलब एक बार में 144 रुपये कमा लेते हैं.कहते हैं कि एक वेंडर दो बार ठेला निकालते हैं.इसका मतलब 288 रूपये कमा लेते हैं.288 रूपये में 20 रूपये अतिरिक्त राशि जोड़ दें तो एक वेंडर 24 सिलेंडर आपूर्ति कर 480 कमा लेता है.इस तरह एक दिन में 768 रूपये अर्जित कर लेता है.30 दिनों में 23040 मजदूरी अर्जित कर लेता है.
इसके अतिरिक्त एलपीजी सिलेंडर ढोने वाला वेंडर नाजायज भी काम करता है.कम वजन करके एलपीजी सिलेंडर देता है. कुछ वेंडर उपभोक्ताओं को गच्चा भी देते हैं.उसका शिकार दर्जनों उपभोक्ता हुए हैं.एक वेंडर ने लीक हो रहे फुल सिलेंडर ले गया.काफी दबाव डालने पर वेंडर ने खाली सिलेंडर दिया.तब वेंडर ने उपभोक्ता से कहा कि गैस की 1000 रुपये कीमत देंगे.जब गैस की कीमत कम होगा.मोदी सरकार के राज में गैस की कीमत कम होगी?अब बढ़कर 1098 रू.हो गया है.
इस बीच मगध इंटरप्राइजेज ने उक्त वेंडर को नौकरी से बाहर कर दिया है.अभी वह खगौल में कार्यरत हैं.उक्त उपभोक्ता के द्वारा वेंडर को फोन किया जाता है.आजकल में दे देने का आश्वासन नेताओं की तरह कर रहा है.अपनी प्रतिक्रिया में आनंद लकड़ा कहते हैं कि अच्छे दिन आ गए आगे देखिए और अच्छे दिन आएंगे
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment