Monday, 30 May 2022

18-21 जून को निर्धारित है साक्षात्कार की तिथि

 
बेतिया.योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण ससमय वितरित कराने के निमित्त आवेदकों का स्थल जांच 15 जून तक करने का निर्देश.18-21 जून को निर्धारित है साक्षात्कार की तिथि. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण की राशि ससमय वितरित करने के निमित्त मुख्य सचिव, बिहार द्वारा उक्त योजना अंतर्गत 15 जून तक आवेदकों का स्थल जांच कराने तथा दिनांक-30.06.2022 तक साक्षात्कार का कार्य पूर्ण करते हुए चयन सूची बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम, पटना को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है.

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी. उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य सचिव, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी कार्यों को ससमय निष्पादन हो जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि जांच दल द्वारा 15 जून तक सभी आवेदकों के स्थल जांच का कार्य पूर्ण किया जाए. जांच दल अपने-अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत सभी आवेदकों का स्थल जांच करते हुए स्थल जांच की पावती रसीद की प्रति आवेदक को प्राप्त करते हुए तथा प्रखंडवार समेकित जांच प्रतिवेदन तथा जांच स्थल की पावती रसीद की कार्यालय प्रति दिनांक-12.06.2022 तक अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही स्थल निरीक्षण के दौरान साक्षात्कार की निर्धारित तिथि की सूचना संबंधित आवेदकों को देना सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक दिन संध्या में गठित जांच दल एवं पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा दैनिक प्रतिवेदन कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, श्री बैद्यनाथ प्रसाद द्वारा बताया गया कि निर्देशानुसार साक्षात्कार के लिए अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना-सह-उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, समाहरणालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया में दिनांक-18.06.2022 को बैरिया, चनपटिया, लौरिया, नौतन, नरकटियागंज के कुल-219 आवेदक भाग लेंगे. इसी तरह दिनांक-19.06.2022 को गौनाहा, रामनगर, सिकटा, मैनाटांड़, बगहा-01, बगहा-02, योगापट्टी प्रखंड के कुल-205 आवेदक भाग लेंगे.दिनांक-20.06.2022 को बेतिया, मझौलिया, भितहां, पिपरासी प्रखंड के कुल-218 आवेदक भाग लेंगे तथा दिनांक-21.06.2022 को सभी प्रखंडों के छूटे हुए आवेदक भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि उपर्युक्त तिथि को 10.30 बजे पूर्वाह्न से आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदक को आवेदन में संलग्न किए गए सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, बैंक पासबुक के साथ स्वयं भाग लिया जाना अनिवार्य है.

उन्होंने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31.03.2022 तक कुल-642 आवेदन प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि आवेदकों का स्थल जांच के लिए प्रखंडवार, पंचायतवार जांच दल का गठन कर दिया गया है.स्थल जांच कार्य में अपेक्षित सहयोग करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, बेतिया के प्रमंडलीय प्रभारी, अल्पसंख्यक वित्त निगम, श्री रफी अहमद (मो0 9431002659) की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 02 काउंटर की व्यवस्था की गयी है तथा पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

आलोक कुमार

No comments: