बेतिया. यहां के स्टेशन चौक से नगर निगम कार्यालय तक, अनरी चंधरी पुल, पादरी दुसैया, बानूछापर, रेलवे गुमटी के समीप जल निकासी के लिए किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण किया गया.इन दिनों नगर निगम, बेतिया द्वारा युद्धस्तर पर नाला उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है. नालों पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. नाला उड़ाही एवं नालों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी, पोकलेन, बॉबकट आदि मशीनों सहित पर्याप्त संख्या में मानव बल को लगाया गया है ताकि आसन्न बरसात के मौसम में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना नहीं पड़े. नालों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस भेजा गया है.निर्धारित अवधि के उपरांत नालों पर से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पेनाल्टी के साथ नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है. जिलाधिकारी द्वारा स्वयं पूरी टीम के साथ नाला उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने के कार्यों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.इसी परिप्रेक्ष्य में आज पुनः जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा नगर निगम अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर जल निकासी के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
जिलाधिकारी द्वारा पूरी टीम के साथ सबसे पहले स्टेशन चैक से समाहरणालय के पीछे होते हुए नगर निगम कार्यालय तक चल रहे नाला उड़ाही कार्य का निरीक्षण किया गया. यहां से अनरी चौधरी पुल, पादरी दुसैया के समीप पुराने पुलिया का भी निरीक्षण किया गया.साथ ही बानु छापर, रेलवे गुमटी के समीप आदि जगहों का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्टेशन चौक से नगर निगम कार्यालय तक नाला के बगल में अच्छे तरीके से मिट्टी भराई का कार्य कराया जाय.मिट्टी भराई कराने के उपरांत लेमन ग्राम आदि पौधों का रोपण किया जाय. उन्होंने कहा कि नालों की अच्छे तरीके से साफ-सफाई की जाय. जगह-जगह वेंटों की भी सफाई समुचित तरीके से करायी जाय.
पादरी दुसैया के समीप पुराने पुलिया का जायजा लेने के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पानी का बहाव अवरूद्ध नहीं हो इसकी समुचित व्यवस्था की जाय. बानुछापर क्षेत्र का पानी कैसे निकले इस पर चर्चा करते हुए चीनी मिल गोदाम के समीप नाले का मुहाना खोलने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. अनरी चौधरी पुल निरीक्षण के क्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें.
निरीक्षण के क्रम में एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार, एसडीपीओ, बेतिया, श्री मुकुल परिमल पाण्डेय, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री लक्ष्मण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment