मोतिहारी. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन के प्रांगण में जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा लगातार तीसरे वर्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई.जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम की शुभारंभ फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई.
पूर्वी चम्पारण जिले के जिलाधिकारी महोदय के आगमन पर श्रम अधीक्षक द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का स्टिकर लगा कर संयुक्त श्रम भवन परिसर में उनका स्वागत किया गया.उसके बाद एक दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी महोदय , सिविल सर्जन, पूर्वी चंपारण, जिला समादेष्टा, पूर्वी चंपारण,श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, वरीय उपसमाहर्ता (परीक्षयमान) , मुजफ्फरपुर एवं विमुक्त बाल श्रमिको द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
जिलाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण को श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के उत्कृष्ट कार्य के लिए तथा विगत तीन वर्षों में बाल श्रम।के विरुद्ध लगातार जन जागरूकता तथा पूरे बिहार में सर्वाधिक कुल 126 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने एवं उनको पुनर्वासित करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा आज संयुक्त श्रम भवन सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
जिलाधिकारी महोदय एवं श्रम अधीक्षक के द्वारा इस अवसर पर संयुक्त श्रम भवन के कैंपस में 02 फलदार पेड़ एवं 05 फूल के पौधे भी लगाए गए.जिलाधिकारी महोदय तथा श्रम अधीक्षक के द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने के लिए 03 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.उक्त मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment