Sunday, 12 June 2022

धावा दल के माध्यम से बाल श्रमिकों को विमुक्त कराए

  

गया. ’विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन (भा०प्र०से०) ने बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों से वार्ता करते हुए उनका परिचय लिया तथा शिक्षा के प्रति उनका हौसला दिया. उन्होंने श्रम विभाग के पदाधिकारियों, एनजीओ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की इसी तरह धावा दल के माध्यम से बाल श्रमिकों को विमुक्त कराए.’कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला समन्वयक, आईसीडीएस सहित विभिन्न एनजीओ यथा सेन्टर डायरेक्ट, प्रयास, एक्शन ऐड, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

No comments: