Monday 20 June 2022

लगभग 590645 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

 


■ ’जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत अपने हाथों से बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुरआत’

■ ’लगभग 590645 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक ’    


सीतामढ़ी.पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय दिन है.इस अभियान के प्रथम दिन 19 जून को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत डूमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किया गया.सीतामढ़ी जिले के जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर किया. उन्होंने ने बताया कि यह अभियान 23 जून तक चलेगा.सीतामढ़ी जिला अंतर्गत अनुमानित बच्चों की संख्या 590645 है.जिसमें अनुमानित घरों की संख्या 594706 है.पोलियो पिलाने वाले कुल दलों की  संख्या 1474 है एवं पर्यवेक्षकों की कुल संख्या 478 है.डिपो एवं सब डिपो की कुल  संख्या 101 हैं.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के प्रत्येक दल के द्वारा प्रतिदिन पल्स पोलियो की दवा उपलब्ध करायी जाएगी. पल्स पोलियो चक्र की अवधि 19 जून से 23 जून 2022 है.उन्होंने कहा कि प्रतिदिन संध्या में सभी प्रखंडो में संध्या ब्रीफिंग जरूर करेंगे एवं प्रतिदिन जिला मुख्यालय में अपनी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजें. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक भी बच्चा छूटे नहीं.कोई मां रूठे नहीं और कोई बच्चा छूटे नहीं.सीतामढ़ी के सभी बच्चों को  पल्स पोलियो की खुराक देना सुनिश्चित करेंगे.साथ ही जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस बार पोलियो टीम द्वारा कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान कर प्रचार-प्रसार करेंगे एवं जो लोग कोरोना टीकाकरण से वंचित हैं उनका सर्वे कर हर घर दस्तक अभियान के तहत कोरोना का टीका लगाना सुनिश्चित करें.

उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र कुमार लाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के झा, डीएमओ डॉ आर के यादव, डीपीएम हेल्थ आशित रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धनंजय कुमार, एस एम ओ डब्ल्यूएचओ डॉक्टर नरेंद्र, एसएमसी श्री नवीन श्रीवास्तव यूनिसेफ, एनएम आदि  आदि मौजूद थे.                                        

आलोक कुमार



No comments: