Saturday, 18 June 2022

विधि व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया

  


नालंदा.इस जिले में शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किये गए है.प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग के माध्यम से नजर रखी जा रही है.स्वयं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी लगातार भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. 

कुछ दलों द्वारा आज किये गए बिहार बंद के आह्वान के आलोक में जिला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण जिला में सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.साथ ही वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग करते हुए विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है.कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी उपद्रवी तत्व के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.


स्वयं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक लगातार भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. अधिकारी द्वय द्वारा बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन, सरकारी बस स्टैंड, रामचंद्रपुर बस स्टैंड, कारगिल चौक, पावापुरी रेलवे स्टेशन आदि स्थलों का भ्रमण किया गया है. सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निरंतर सजग रहते हुए विधि व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया.

आलोक कुमार

No comments: