Thursday 23 June 2022

पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

 

मोतिहारी:  पूर्वी चंपारण जिले के अपर समाहर्ता आपदा, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ राजस्व कार्य प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में मुख्य रूप से दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, जमाबंदी अपडेशन ,जल जीवन हरियाली, सी डब्ल्यू जे सी ,एम जे सी, अतिक्रमण वाद, लगान वसूली आदि से संबंधित पदाधिकारी के साथ विस्तृत समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने कार्य को गंभीरता पूर्वक संपादन करना सुनिश्चित करेंगे.उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि उप समाहर्ता ,जिला राजस्व पदाधिकारी, सभी राजस्व कर्मचारी ,अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें.

आलोक कुमार

No comments: