Monday 25 July 2022

सभी एसडीएम को उर्वरक दुकानों की औचक जांच करे

मंगलवार की शाम जिले को प्राप्त होगा 1924 मीट्रिक टन यूरिया.यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध करें सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी. किसानों को ससमय, सही वजन के साथ निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यूरिया सहित अन्य उर्वरक. सभी एसडीएम को उर्वरक दुकानों की औचक जांच कराने का निर्देश....


बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाए. खरीफ मौसम में जिले के किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं होनी चाहिए, उन्हें सुगमतापूर्वक यूरिया सहित अन्य उर्वरक उपलब्ध हो सके, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.

जिलाधिकारी ने कहा जिले से यूरिया सहित अन्य उर्वरकों को नेपाल ना ले जाया जाय, इस पर तुरंत कारगर कार्रवाई की जाए और इस पर पूर्णतया रोक लगायी जाय. उन्होंने कहा कि नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासन के साथ-साथ एसएसबी को भी पूरी मुस्तैदी बरतनी है. उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाना सुनिश्चित करेंगे. एसएसबी के ऑफिसर्स को इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया कि क्षेत्रान्तर्गत यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही गड़बड़ी में शामिल कर्मियों एवं दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की बिक्री ससमय, सही वजन के साथ निर्धारित मूल्य पर कराना सुनिश्चित किया जाय. इसके लिए सभी एसडीएम टीम का गठन करें और औचक रूप से छापेमारी करायें. उर्वरक दुकानों की गहन जांच कराएं. पॉस मशीनों से एक-एक डिटेल लें और किसानों से फीडबैक भी प्राप्त करें.

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उर्वरक विक्रेताओं पर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो उर्वरक की बिक्री पर नजर बनाए रखते हैं. सुबह तथा शाम में पॉस मशीनों की नियमित रूप से जांच करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम में जिले को पर्याप्त मात्रा में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम तक दो कंपनियों का 1924 मीट्रिक टन यूरिया जिले को और उपलब्ध हो पायेगा. जैसे ही जिले को यूरिया उपलब्ध होगा, उसे संबंधित दुकानदार को उपलब्ध करा दिया जायेगा.  

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री विजय प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

No comments: