Sunday, 11 September 2022

10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले आठ बच्चों को स्टूडेंट एक्सीलेंस अवार्ड

 बेतिया. उत्तर बिहार के बेतिया में है ईसाइयों का गढ़.यहां के लोग नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी,बेतिया कैथेड्रल से जुड़े हैं. यहां पर माता मरियम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास माहौल में मनाया गया.बेतिया पल्ली दिवस के अवसर पर 19 बच्चों को प्रथम परमप्रसाद दिया गया.संत जेवियर हाई स्कूल और संत जोसेफ हाई स्कूल से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले आठ बच्चों को स्टूडेंट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया.


इस अवसर पर बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोबियास के नेतृत्व में मिस्सा पूजा करने के दरम्यान बच्चों को प्रथम परमप्रसाद मिला.इस अवसर पर फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा, फादर हेनरी फर्नांडो, फादर आनंद पास्कल ,फादर काजिटेन, फादर रिचर्ड डिसूजा, फादर अमित तिर्की, फादर पंकज, फादर फिंटन  साह के अलावे अन्य पुरोहित थे.                          


बेतिया पैरिश में मैट्रिक परीक्षा 2022 के आधार पर बेतिया पैरिश में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को बेतिया पल्ली परिषद के द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है.यह पुरस्कार का प्रायोजन जेम्स माइकल सर, शिक्षक गणित एवं भौतिकी शिक्षक के आर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा किया गया है.प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्टूडेंट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया.


सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए निवेदिता प्रेरणा(94.8) को प्रथम,जेनिफर सचिन (90.6) को द्वितीय तथा स्नेहा कुमारी (88.4) को तृतीया पुरस्कार दिया गया.वही सिमरन जेरोम (84.8),नाइजल सीरिल (81.6),हर्षिता एंजेलो(80.5), रिया जेरोम (77.6), विश्वास संदीप  (77.2) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोबियास के करकमलों से बच्चों को ट्रॉफी, किताबें, कैडबरी सेलिब्रेशन  और कॉपी पेन और प्रमाण पत्र वितरित किया गया.


इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फा हेनरी  फर्नांडो ,बिशप स्वामी जी पीटर गोबियस, फादर अमित सहायक पल्ली पुरोहित, जेम्स माइकल सर तथा फेलिक्स माइकल उपस्थित थे.

आलोक कुमार

No comments: