बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन पश्चिमी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 वार्षिक खेल कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी -सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स 2022 की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स 2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निमित ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रतिभागियों को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.
समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में विद्यालय स्तर पर 28 नवंबर 2022 तक, प्रखंड स्तर पर 1 से 10 दिसंबर 2022 तक, जिला स्तर पर दिनांक 20 दिसंबर 2022, प्रमंडल स्तर दिनांक 7 से 12 जनवरी 2023 मुजफ्फरपुर में तथा राज्य स्तर पर दिनांक 28 से 30 जनवरी 2023 तक पटना में तरंग स्पोर्ट्स मीट का आयोजन कराया जाना है.
उन्होंने बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिता दिनांक 20 दिसंबर 2022 को महाराजा स्टेडियम बेतिया में एथलेटिक्स आयु वर्ग 12, 14, 17 व खेल विधा कबड्डी, खो-खो अंडर 17 बालक-बालिका तथा के आर उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया में फुटबॉल केवल अंडर-17 बालक-बालिका की प्रतियोगिता संपन्न की जाएगी. मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम बेतिया होगा.
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित सभी समिति का गठन कर दिया गया है जो इस प्रकार है, उद्घाटन-समापन समिति के नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त बेतिया, जिला खेल पदाधिकारी बेतिया, अन्य शिक्षक गण, स्वागत-सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के नोडल पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया, चिकित्सा व्यवस्था समिति के नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सक, सुरक्षा व्यवस्था समिति के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर बेतिया, मार्च पास्ट समिति के नोडल जिला खेल पदाधिकारी, सभी खेल संघों के सचिव, एथलेटिक्स विधा के सभी तकनीकी पदाधिकारी, प्रेस मीडिया समिति के नोडल पदाधिकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी बेतिया, संदीप कुमार प्रभारी शारीरिक शिक्षक, साफ -सफाई एवं पेयजल व्यवस्था समिति के नोडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, उप नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, सिटी मैनेजर नगर निगम बेतिया, जूरी ऑफ अपील के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया, जिला खेल पदाधिकारी, संबंधित विधा यथा खो-खो, कबड्डी फुटबॉल, एथलेटिक्स के जिला सचिव होंगे, के द्वारा परिवाद की सुनवाई करना, आयु सह चिकित्सकीय समिति के नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन, एसीएमओ, सीडीओ पश्चिमी चंपारण होंगे, जो खिलाड़ियों के आयु संबंधित जांच करेगी.
उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण एवं तकनीकी समिति के नोडल पदाधिकारी श्याम कुमार शारीरिक शिक्षक उच्च विद्यालय सिकटा, चयन समिति सदस्य चेतना कुमारी, अभिनव पराशर शारीरिक शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में रामबालक यादव, रवि कुमार, प्रतिभा कुमारी, अरविंद पासवान आदि, कबड्डी कोर्ट निर्माण एवं तकनीकी समिति के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन यादव शारीरिक शिक्षक के आर उच्च विद्यालय बेतिया, चयन समिति के सदस्य के रूप में सुमन सिंह शारीरिक शिक्षक, भरत सिंह शारीरिक शिक्षा होंगे व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में आलोक कुमार सचिव जिला कबड्डी संघ, रंजीत कुमार पटेल आदि, फुटबॉल मैदान निर्माण तकनीकी समिति के नोडल पदाधिकारी नवीन उत्पल शारीरिक शिक्षक संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल बेतिया, चयन समिति के रूप में सुनील कुमार शारीरिक शिक्षक, फखरुद्दीन शारीरिक शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में समीम आरा, श्याम चौधरी ,अजय मिश्रा तथा खेल विधा खो-खो कोर्ट निर्माण एवं तकनीकी समिति के नोडल पदाधिकारी आनंद पराशर शारीरिक शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय बरहा गोनाहा , चयन समिति के सदस्य के रूप में प्रवीण कुमार सामान्य शिक्षक, अजीता सरस्वती शारीरिक शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में प्रमोद कुमार सचिव जिला खो-खो संघ, शत्रुघ्न प्रसाद की प्रतिनियुक्ति की गई है.
जिलाधिकारी द्वारा सभी खेल के तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया कि अपने खेल के संचालन तथा परिणाम में पारदर्शिता बनाए रखेंगे. किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर करवाई के भागी होंगे.
जिला खेल पदाधिकारी, पश्चिमी चंपारण ने बताया कि प्रखंड स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स मीट 2022 उपरांत जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स के लिए योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र आदि सभी दस्तावेज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के फारर्डिंग लेटर के साथ जिला खेल कार्यालय में 3 दिनों के अंदर जमा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा प्रतियोगिता से प्रतिभागी वंचित होंगे. अहर्ता नहीं रखने वाले खिलाड़ी स्पर्धा के दौरान चिन्हित होने की स्थिति में निष्कासित कर दिए जाएंगे तथा पदक प्राप्त होने की स्थिति में भी पदक जप्त कर लिए जाएंगे.इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधान तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि सभी स्तर पर मैच नॉकआउट सिस्टम से खेली जाएगी.उन्होंने आगे बताया एथलेटिक्स विधा आयु वर्ग 12, 14, 17 बालक-बालिका तथा खेल विधा कबड्डी ,खो-खो फुटबॉल केवल अंडर 17 बालक-बालिका की प्रतियोगिता हर स्तर पर आयोजित की जाएगी.दलीय खेल विधा कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल में आयु वर्ग 12, 14 बालक-बालिका प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं अर्थात जूनियर आयु वर्ग 12, 14 के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में भाग ले सकते हैं. इसमें उच्च माध्यमिक, उच्च विद्यालय, राजकीय अंबेडकर विद्यालय, निजी विद्यालय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका आदि विद्यालयों के बालक बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.
बैठक में उप विकास आयुक्त, बेतिया, कार्यपालक अभियंता शहरी विद्युत आपूर्ति, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, सचिव जिला खो-खो, फुटबॉल, एथलेटिक कबड्डी संघ पश्चिमी चंपारण, राज्य संपोषित कन्या विद्यालय बेतिया, एनसीसी के वरीय पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक संत जेवियर हाई स्कूल बेतिया, संत तेरेसा विद्यालय बेतिया, वरीय खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment