पटना। आप उमस बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं? राह चलते इस मौसम में ठंडा पानी चाहिए। सरकारी नल समय के अनुसार चलता और बंद होता है। वहीं चापाकल तो खुट्टा ही बन गया है। कुआं तो अतीत की बात हो गयी है। लगभग रसातल में ही है। एक ही उपाय है कि कोल्ड ड्रिक्स सेवन किया जाये। यह क्या कीमत 12 रू0 हैं। आप तो अधिक वसूल रहे हैं। यहां तो कम है बाहर तो 15 से 16 रू0तक लिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को लूटा रहा है। हां, आप कुछ भी कह सकते हैं और कुछ भी लिख सकते हैं। इस पर एक्शन लेने वाला कोई नहीं है। अधिक मूल्य वसूल रहे हैं। कोको कोला की कीमत 12 रू0 है। दीघा थानान्तर्गत मखदुमपुर में 15 रू0 और महावीर वात्सल्य अस्पताल कैंटिन में 14 रू0 वसूला जा रहा है। मजदूरी में एम0आर0पी0 से अधिक निर्धारित न्यूनतम मूल्य से अधिक राशि देकर ठंडा पी रहे हैं।
200 मिलीलीटर कोको कोला की कीमत 12 रू0 है। निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत ली जा रही है। बांसकोठी के सामने बहुरानी स्टेशनी की दुकान में 13 रू0, एल0सी0टी0घाट में स्थित महावीर वात्सल्य अस्पताल कैंटिन में 14 रू0 और मखदुमपुर मोहल्ले में दीपू की दुकान में 15 रू0 में कोका कोला बिक रहा है।
आलोक कुमार200 मिलीलीटर कोको कोला की कीमत 12 रू0 है। निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत ली जा रही है। बांसकोठी के सामने बहुरानी स्टेशनी की दुकान में 13 रू0, एल0सी0टी0घाट में स्थित महावीर वात्सल्य अस्पताल कैंटिन में 14 रू0 और मखदुमपुर मोहल्ले में दीपू की दुकान में 15 रू0 में कोका कोला बिक रहा है।
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment