Monday, 19 December 2022

चुनाव में जीत सुनिश्चित करने में महारत है

 

पटना.पटना नगर निगम में 75 वार्ड है.इसमें मजबूती से मेयर की दावेदारी रजनी देवी पेश कर रही है.मेयर उम्मीदवार के सैकड़ों समर्थक हैं. इन समर्थकों में हर कौम के लोग शामिल है.जो मजबूती से अपने कौम के वोटर को मेयर उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का निवेदन करते हैं.इसके साथ मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया भाई धर्मेंद्र और पूर्व सरपंच श्री भगवान राय साथ चल रहे हैं.बीजेपी के नेता संजय राय भी सहयोग कर रहे हैं.इनका साथ देने के मतलब बीजेपी के कैडर वोट मिलना निश्चित है.सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति पप्पू राय हैं. जो मेयर उम्मीदवार रजनी देवी के देवर हैं.इनको चुनाव में जीत सुनिश्चित करने में महारत है.

     जानकारी के अनुसार पटना नगर निगम का चुनाव 2017 में हुआ था.पंचायत से पटना नगर निगम में शामिल क्षेत्र में वार्ड संख्या 22 सी से रजनी देवी उम्मीदवार थीं. समाजसेवी पप्पू राय के चुनाव प्रबंधन के कारण रजनी देवी 22 सी चुनाव जीतकर वार्ड पार्षद बन गयी.इसके बाद डिप्टी मेयर का भी पद हथियाने में सफल हो गयी. इसमें निवर्तमान मेयर सीता साहू का भी साथ मिला.इसके बाद समाजसेवी पप्पू राय ने त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनाव में भतीजा चंदन कुमार को नकटा दियारा ग्राम पंचायत के पंचायत समिति के सदस्य बनवाने में सफल हो गये.

     

इस समय समाजसेवी पप्पू राय निवर्तमान डिप्टी पार्षद और मेयर पद की उम्मीदवार रजनी देवी और वार्ड 22 बी से रीता देवी को चुनावी वैतरणी पार करवाने में लगे हैं.द्वितीय चरण का चुनाव प्रचार चरम पर है.26 दिसंबर को चुनाव प्रचार बंद होगा. 28 दिसंबर को चुनाव है.एक वोटर को तीन वोट देना है.ईवीएम का बटन दबाकर मेयर,डिप्टी मेयर और पार्षद को चुनाव करना है.30 दिसंबर को मतगणना है.

       


समाजसेवी पप्पू राय ने कहा कि 75 वार्ड में जनसंपर्क अभियान जारी है.इस दौरान नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ नाटक,जन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.कुल मिलाकर मेयर पद की उम्मीदवार रजनी देवी चुनावी दौड़ में आगे हैं.


आलोक कुमार

No comments: