Saturday, 15 June 2013

दो दिवसीय ग्रामीण कैडर प्रशिक्षण शिविर संपन्न



धर्मशाला,हिलसा में हुआ कैडर शिविर

हिलसा। निर्धनतम क्षेत्र नागरिक समाज के सहयोग से तथा प्रगति ग्रामीण विकास समिति, शाखा नांलदा के बैनर तले दो दिवसीय ग्रामीण कैडर प्रशिक्षण शिविर का समापन को हो गया। इसका आयोजन धर्मशाला,हिलसा में किया गया था।

मौके पर पटना से आये सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार ने कहा कि जन सत्याग्रह 2012 के महानायक पी0व्ही0राजगोपाल एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के साथ 11 अक्तूबर 2012 को मोहब्बत की नगरी आगरा में 10 सूत्री एजेंडा पर सहमति बनी है। इसमें राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति, कृषि भूमि एवं वासभूमि के वैधानिक अधिकार, वासभूमि,गरीबों, सीमांत और वंचित भूमिहीनों के लिए भूमि की उपलब्धता एवं भूमि अधिकारों में बढ़ोतरी, फास्ट ट्रैक भूमि न्यायाधिकरण, पंचायत(अनुसूचित क्षेत्रों का विस्तार) अधिनियम, 1996 (पीईएसए) का प्रभावी कार्यान्वयन, वन तथा राजस्व सीमा विवाद, सामुदायिक संसाधनों का सर्वेक्षण, अघतनीकरण एवं नियंत्रण एवं भूमि सुधार संबंधी कार्यदल है। इसको विस्तार से शिविरार्थियों को बताया गया।

इसके अलावे आवासीय भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने की चर्चा की गयी। कैडर गीता देवी ने कहा कि वह 15 गुना 10 फुट वाले घर में रहती हैं। उसे 8-8फुट पर मिट्टी और बांस के सहारे मुर्गी का दरबा की तरह पाट दी गयी है। कैडरों ने महसूस किया किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड धारियों को अतिरिक्त लाभ देना चाहिए। अभी तक हॉस्पिटल में 24 घंटे से अधिक समय तक भर्ती होने वाले ही कार्डधारियों को बीमा योजना से लाभान्वित कराया जाता है। हॉस्पिटल के बाह्य दरवाजा से इलाज करवाने वालों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा से महरूम कर दी जाती है। इनको भी इलाज करवाने की सुविधा देने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर कैडरों ने नारा बुलंद किये कि आगे जमीन पीछे वोट, नहीं जमीन नहीं वोट, घर का अधिकार देना होगा, आवासीय भूमिहीनों को 10 डिसमिल और खेतिहर भूमिहीनों को 5 एकड़ जमीन देना होगा।
मौके पर चन्द्रशेखर, मुकुल कुमार, रविन्द्र पासवान, मंजू देवी, मंजू सिन्हा, मनोज कुमार, रामदेहीन पासवान, देवंती देवी आदि ने भी विचार व्यक्त किये।


Alok Kumar