अंचलाधिकारी
ने दिया आश्वासन
दानापुर।
25 साल से जमीन
का परवाना लेकर
दर-दर भटकने
वाले महादलित मुसहर
को सोमवार के
दिन सुकून लेकर
आया। दानापुर प्रखंड
के अंचलाधिकारी कुमार
कुदंन लाल जमीन
का मुआयना करने
अभिमन्यु नगर में
गये। 17 परवानाधारी महादलितों को
आश्वासन दिये कि
ढाई महीने के
अंदर परवानाधारी को
जमीन पर कब्जा
काबिज करवा देंगे।
मालूम
हो कि महादलितों
के नाम लालू-राबड़ी की सरकार
ने जमीन बन्दोबस्ती
वर्श 1987.88 में किया
था। उनको रहने
के लिए 2 डिसमिल
जमीन दी गयी।
दुख की बात
है कि स्थानीय
दबंगों ने कहर
बरपाते हुए महादलितों
को टीकने नहीं
दिये। उसी समय
से मुसहर समुदाय
के 17 परवानाधारी 25 साल
से जमीन का
परवाना लेकर दरदर
भटकने को मजबूर
हैं।
दानापुर प्रखंड के विभिन्न
तरह की जमीनी
समस्याओं को लेकर
में जन संगठन
एकता परिषद,बिहार
ने 25 फरवरी,2013 को
दानापुर अंचलाधिकारी के समक्ष
प्रदर्शन किये थे।
इस अवसर पर
सीओ साहब ने
महादलितों की जमीनी
संबंधी आवासीय भूमिहीनों को
जमीन देने, वासगीत
पर्चा आदि संबंधी
समस्याओं के निराकण
करने का आश्वासन
दिये थे। अब
उन समस्याओं को
मौके पर जाकर
मुआयना करने लगे
हैं। मुआयना करते
वक्त सीओ साहब
ने स्थानीय
कर्मचारी अखिलेश को आदेश
दिये कि तीन
माह के अंदर
जमीन का सीमांकन
कर दें। परवानाधारी
परिवारों का सर्वे
करने पूरी सूची
बनाकर कार्यालय को
सुपुर्द कर दें।
इस
अवसर पर सामाजिक
कार्यकर्ता नरेश कुमार,
रामचन्द्र मांझी, राजकुमारी देवी,हेमंती देवी, मरछिया
देवी आदि उपस्थित
थे। इनके ओर
मुखातिर होकर सीओ
कुमार कुदंन लाल
ने कहा कि
इतना दिन ठहर
गये हैं। तो
2.3 माह और इतंजार
कीजिए। बरसात के समय
में नापी ठीक
से नहीं होगा।
आप लोगों का
काम आसानी से
हो जाएगा।
आलोक
कुमार