सहार प्रखंड के गुलजारपुर पंचायत के इनरूखी गांव में बैठक
पेरहाप पंचायत के पेरहाप गांव में रात्रि विश्राम
भोजपुर। इस जिले
के 4 प्रखंडों में
गांव विकास यात्रा
की जा रही
है। इस यात्रा
को करने के
लिए निर्धनतम क्षेत्र
नागरिक समाज से
सहयोग मिला है।
इस सहयोग से
धन्य होकर 22 से
28 अगस्त तक प्रगति
ग्रामीण विकास समिति के
तले भूमि एवं
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया
जाएगा। जो मुख्यतः
प्राकृतिक प्रदत जल,जंगल
और जमीन में
मिले ईश्वरीय अधिकार
को ग्रामीण क्षेत्र
में जोरदार ढंग
से जन अधिकार
और जन आवाज
को बल प्रदान
करना है।
देवंती देवी और दुलारचंद के नेतृत्व में सहार प्रखंड सेः
आज
22 अगस्त को भूमि
एवं स्वास्थ्य जागरूकता
अभियान आरंभ करने
के लिए सहार
प्रखंड के गुलजारपुर
पंचायत के इनरूखी
गांव में बैठक
की जाएगी। पेरहाप
पंचायत के पेरहाप
गांव में रात्रि
विश्राम होगा। 23 अगस्त को
चन्द्रगढ़ से हनुमान
छपड़ापुर तक। 24 अगस्त को
कौरी से सखुआना
तक। 25 अगस्त को खरौव
से अंधारी तक।
27 अगस्त को पतरिया
से नवादा और
28 अगस्त को विशुनपुर
से बरूही तक
गांव विकास यात्रा
निकाली जाएगी।
इन्दु देवी और विनोद कुमार के नेतृत्व में अगीआंव प्रखंड सेः
अगीआंव
प्रखंड से 23 अगस्त को
लहरपा गांव से
अगीआंव तक। 24 अगस्त को
अगीआंव से खरैचा
तक। 25 अगस्त को खरैचा
से पवना तक।
26 अगस्त को पवना
से मिश्रवलिया तक।
27 अगस्त को मिश्रवलिया
से पवार तक।
28 अगस्त को पवार
से खोपिया तक।
29 अगस्त को डिलिया
से सितुहारी तक
भूमि एवं स्वास्थ्य
जागरूकता अभियान चलेगा। इसी
तरह ग्रहनी और
संदेश प्रखंड में
भी होगा।
क्या होगा भूमि एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियानः
भूमि एवं
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के
संयोजन करने वाली
जिला समन्वयक सिंधु
सिन्हा ने कहा
कि सहार,अगीआंव,ग्रहनी और संदेश
प्रखंडों के गांवों
में विकास यात्रा
की जा रही
है। आठ दिनों
में ग्रामीणों को
भूमि अधिकार, स्वास्थ्य
और मनरेगा के
बारे में समूचित
जानकारी दी जाएगी।
इनकी समस्याओं का
आकलन होगा। बाद
में संबंधित अधिकारियों
से मिलकर समस्यांत
कराने का प्रयास
किया जाएगा। इस
अवसर पर बैठक
आयोजित की जाएगी।
वर्तमान समय में
विकराल समस्या बनकर उभरने
वाली मुद्दों पर
चर्चा पर चर्चा
की जाएगी। आवासहीनों
के बारे में
विस्तृत जानकारी ली जाएगी।
वासभूमि पर रहने
वालों को चिन्हित
करेंगे। आवासीय भूमिहीनों और
वासगीत पर्चा देने के
लिए आवेदन तैयार
किया जाएगा। तैयार
किये गये आवेदनों
को गांव में
गठित कमेटी के
माध्यम से समय
तय करके संबंधित
पदाधिकारियों को आवेदन-पत्र दिया
जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह
है कि हम
लोग गांव के अंदर
रहकर रात्रि विश्राम
करेंगे और जो
भोजन ग्रामीण देंगे
स्वीकार करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य
बीमा योजना के
तहत निर्गत स्मार्ट
कार्ड के बारे
में जानकारी ली
जाएगी। अभी तक
गांव में कितने
लोगों को स्मार्ट
कार्ड बना है?
इस योजना से
कितने लोग लाभ
उठा पाये या
हैं। स्मार्ट कार्डधारियों
को योजना से
लाभ उठाने में
होने वाली परेशानी
के बारे में
जानकारी ली जाएगी।
बाद में जिला
स्तर पर गठित
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
कमेटी के सामने
पेश किया जाएगा।
ताकि इसमें उचित
कार्रवाई हो सके।
आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच में पर्चा भी वितरण करेंगे।
आलोक कुमार
हमारा गांव हमारी योजना हमारा विकास
गांव विकास यात्रा 2013
ग्राम
सभा के सशक्तिकरण
में जन संगठन
की भूमिका सुनिश्चत
करने के उद्देश्य
से ग्राम विकास
यात्रा का आयोजन
किया जा रहा
है। सर्वविदित है
कि राष्ट्रीय स्तर
भूमि अधिकार के
लिए जन सत्याग्रह
पदयात्रा की गयी
थी। इस अवसर
पर 11 अक्तूबर,2012 को
जन सत्याग्रह और
केन्द्र सरकार के बीच
समझौता हुआ। संपन्न
समझौता के आलोक
में केन्द्रीय ग्रामीण
विकास मंत्री ने
सभी राज्य के
मुख्यमंत्रियों के नाम
से सलाह भेजा
है। इस सलाह
में भूमि संबंधी
उपाय सुझाए गये
हैं। इसमें आवासहीनों
को 10 डिसमिल जमीन
देना भी शामिल
है। इसके अलावे
‘ आवास का अधिकार’
प्रस्तावित है। परन्तु
क्रियान्वित नहीं करने
से बनी योजनाओं
से लोगों का
विकास नहीं हो
सका है। जीवन
जीने के मौलिक
संसाधन हैं भूमि।
भूमि उपलब्धता की
पूर्ण जिम्मेवारी सरकार
की है, भूमि
उपलब्धता संबंधी कानून भी
बने हुए हैं।
परन्तु उसका अनुपालन
जिम्मेदादी पूर्वक नहीं हो
पाता, नतीजन आवासीय
भूमिहीनों की संख्या
में निरंतर बढ़ती
जा रही है।
आवासीय भूमिहीनता के कारण
हम विकास की
कल्पना नहीं कर
सकते ।
राष्ट्रीय
स्वास्थ्य बीमा योजना
के तहत 30 रूपए
में स्मार्ट कार्ड
बनाया जाता है।
इस कार्ड से
परिवार के 5 सदस्यों
का 30 हजार रूपए
तक का इलाज
करवा सकते हैं।
इस मुद्दों की
जानकारी देने और
समस्याओं का आकलन
करने हेतु गांव
विकास यात्रा हो
रहा है।
मनरेगा
में काम की
मांग को लेकर
आवेदन देने के
15 दिनों के अंदर
कार्य देना और 100 दिनों का
रोजगार शामिल है। परन्तु
ऐसा नहीं होता
है। आज भी
भारी संख्या में
गांव से पलायन
जारी है।
आइये
गांव को आदर्श
बनाने में योगदान
करें। योजनाओं के
बारे में जन-जन तक
जानकारी बांटें। हमारा गांव,
हमारी योजना और
हमारा विकास को
सफल बनाने हेतु
त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत को
सशक्त और मजबूत
बनाएं। वार्ड सभा और
ग्राम सभा की
बैठकों में शामिल
होकर योजनाओं के
निर्माण, नियोजन और प्रक्रियाओं
में विचार रखें।
अतः आप
सबों की सहभागिता
और सहयोग अपेक्षित
है।
सहयोग
पैक्स (डी.एफ.आई.डी.) आयोजक
भूमि अधिकार मोर्चा
एवं
प्रगति ग्रामीण विकास समिति
पटना