Friday 18 October 2013

क्या गेंदबाज करिश्मा दिखा पाएंगे ?



इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरम्यान एक दिवसीय मैच की सीरिज मेंगेंदबाज कमजोर नजर रहे हैं। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के द्वारा बल्लेबाजों को काफी रन बनाने का मौका देते जा रहे है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जौर्ज बेली को समझ से बाहर की बात है कि कितना रन बनाए ताकि भारतीय बल्लेबाज बनाने में नाकामयाब हो जाए। टी-20 में 200 से ऊपर और एक दिवसीय में 360 रन बना दिये तब भी भारतीय बल्लेबाजों को रोक नहीं पाये। रन उड़ाने की यह बीमारी दोनों टीम में समान रूप से है। अब देखना है कि तृतीय एक दिवसीय मैच में क्या गेंदबाज करिश्मा दिखा पा रहे है?

आलोक कुमार