Wednesday 23 October 2013

बाजार भाव में सेव सेर और प्याज हो गया सवा सेर


पटना। इस समय बाजार भाव में सब्जी का भाव बढ़ गया है। सेव से मंहगा प्याज हो गया है। किसान और व्यापारी मिलकर प्याज को बाजार में ब्रेक लगाकर उतार रहे हैं। यह लोग जमाखोरी करने पर उतारू हैं। दीघा घाट में सब्जी मंडी है। जहां सब्जी मंडी में सब्जी की कीमत आसमान चूम रही है। यहां पर धनिया का पत्ता 160 रू. किलोग्राम, सेम 100 रू., हरी मिर्च 100 रू.,प्याज 90 रू.,सेव 70 रू., टमाटर 40 रू., बैंगन, 30 रू., कुदरी 20 रू.,आलू 15 रू.आदि बिक रहा है। गृहणियां 500 ग्राम ही सब्जी खरीद कर संतोष कर रही हैं। गृहणियों को प्याज के प्रभाव में आने से आंख में पीड़ा होती थी अब तो पर्स से रकम निकालने में भी कष्ट हो रही है।
Alok Kumar