पटना। कुर्जी पल्ली परिषद
के द्वारा पल्ली
के बच्चों के
लिए क्रिसमस मिलन
समारोह आयोजित किया गया।
क्रीड़ा स्थल के
अभाव में स्टेज
पर ही प्रतियोगिता
आयोजित की गयी।
बैलून फोड़ों, चम्मच
में गोली रखकर
दौड़ आदि प्रकार
की प्रतियोगिता में
बच्चों ने मजा
लूटा। बच्चों की
खुशी में सयाने
भी मस्त होते
रहे।
आलोक कुमार