पटना। जो अखबार आपकी हाथ में है। अखबार प्रबंधन के द्वारा बाजार में
1.10 रू0 में उतारा जाता है। सबसे पहले अखबार के प्रबंधक मुख्य एजेंट को
1.10 रू. थमा देता है। तब मुख्य एजेंट 1.18 रू. में अखबार मिनी एजेंट के हाथ बेच देता है। जो अखबार हॉकर अखबार बेचना चाहते हैं। तब मिनी एजेंट को
1.20 रू. नगदी देकर हॉकर अखबार खरीद लेते हैं। इसके बाद हॉकर
2.50 रू. में बेचते हैं। अखबार हॉकर को
1.30 रू. कमीशन प्राप्त होता है। धनंजय कुमार यादव नामक हॉकर ने कहा कि हॉकरों को पांच साल से देय कमीशन में बढ़ोतरी नहीं किया गया है। इस हॉकर ने चेतावनी भरे लहजे में स्पष्ट से कहा कि अगर कमीशन बढ़ाने की दिशा में कार्रवाई नहीं की गयी तो परिणाम भुगतने के लिए अखबार प्रबंधक तैयार रहे। अगर दैनिक भास्कर के द्वारा
1.30 रू. कमीशन को बढ़ाकर
2.00 रू.कर देता है। तब तो सभी हॉकरगण दैनिक भास्कर को प्रमुखता देकर अधिकाधिक बेचना शुरू कर देंगे।
.jpg)
आलोक
कुमार
पटना,बिहार।