पटना।हमने कहा कि अखबारों की मूल्य अधिक है। आपने मूल्य में कमी कर दी। हमने कहा कि अखबारों में क्वालिटी में सुधार हो। आपने क्वालिटी में सुधार करने की कवायद तेज कर दी। हमने कहा कि बिहार में सत्य और निष्पक्षता का उदय हो......। वह आपसे संभव नहीं है। तो हम बिहार आ रहे हैं। कुछ दिन और इंतजार कर लें। बस 19 जनवरी की ही बात है।

श्री रमेश चंन्द्र अग्रवाल, ( चेयरमैन, दैनिक भास्कर समूह) इस समारोह में आपको सादर आमंत्रित करते हैं मुख्य अतिथि माननीय श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री,बिहार,अध्यक्षता माननीय श्री सुशील कुमार शिंदे,केन्द्रीय गृहमंत्री और विशिष्ट अतिथि श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री,बिहार और श्री शरद यादव,राष्ट्रीय अध्यक्ष,जदयू हैं।
दिनांक 18 जनवरी 2014,समयःसुबह 11:00 बजे,स्थानः एस.के. मेमोरियल हॉल,नार्थ गांधी मैदान,पटना।