Thursday, 16 January 2014

बिहार में सत्य और निष्पक्षता का उदय हो......



पटना।हमने कहा कि अखबारों की मूल्य अधिक है। आपने मूल्य में कमी कर दी। हमने कहा कि अखबारों में क्वालिटी में सुधार हो। आपने क्वालिटी में सुधार करने की कवायद तेज कर दी। हमने कहा कि बिहार में सत्य और निष्पक्षता का उदय हो...... वह आपसे संभव नहीं है। तो हम बिहार रहे हैं। कुछ दिन और इंतजार कर लें। बस 19 जनवरी की ही बात है।
अभी हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए बिहार में प्रवेश कर रहे हैं। 14 राज्य,67 संस्करण, 4 भाषाओं के साथ हिन्दीगुजराती, मराठी और अंग्रेजी के 1.97 करोड़ पाठकों के विशाल भास्कर परिवार के साथ बिहार में रहे हैं।
श्री रमेश चंन्द्र अग्रवाल, ( चेयरमैन, दैनिक भास्कर समूह) इस समारोह में आपको सादर आमंत्रित करते हैं मुख्य अतिथि माननीय श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री,बिहार,अध्यक्षता माननीय श्री सुशील कुमार शिंदे,केन्द्रीय गृहमंत्री और विशिष्ट अतिथि श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री,बिहार  और श्री शरद यादव,राष्ट्रीय अध्यक्ष,जदयू हैं।
दिनांक 18 जनवरी 2014,समयःसुबह 11:00 बजे,स्थानः एस.के. मेमोरियल हॉल,नार्थ गांधी मैदान,पटना।