दरभंगा
। केन्द्र सरकार
ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य
बीमा योजना लागू
की है। बीपीएल
में शामिल लोगों
को योजना से
लाभ दिलवायी जाती
है। मां , बाप
और तीन बच्चों
को मिलाकर पांच
लोगों को योजना
में शामिल किया
जाता है। इसका
मतलब 5 सदस्यों का बीमा
के तहत शामिल
किया जाता है।
शामिल परिवार को
30 रू 0 स्मार्ट कार्ड बनाने
के लिए दिया
जाता है। तब
जाकर 30 हजार रू 0
तक का इलाज
करवाने का अधिकार
मिलता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
के तहत ग्ंगा
देवी , उम्र 70 साल ,
ग्राम बसहा , पो 0
मिर्जापुर , प्रखंड हायाघाट और
दरभंगा में रहने
वाली का स्मार्ट
कार्ड बना है।
स्मार्ट कार्ड यूआरएल नम्बर - 10131103513004224 है। गंगा देवी
के पति की
मौत पांच साल
पहले हो गया
है। आज यह
विधवा अपने छोटे
बेटे के साथ
रहती हैं। छोटा
लड़का एक छोटी
सी श्रृंगार की
दुकान खोलकर अपना
और अपने परिवार
का पालन पोषण
कर रहा है।
गंगा देवी पीछले
4 साल से अपना
आंख का ऑपरेशन
कराना चाहती थी।
परन्तु पैसा के
अभाव में सारा
कुछ ईश्वर पर
ही छोड़ चुकी
थी। पिछले साल
उसने पहली बार
अपना स्मार्ट कार्ड
बनाया। वह अपना
आंख का इलाज
आरएसबीवाई के तहत
करवाना चाहती थी। परन्तु
आसपास के लोग
से यह कहते
सुना कि ये
कार्ड से कुछ
भी नहीं होता
है। फिजूल का
अपना पैसा भी
लग जाता है।
इस सारी जानकारी
सामाजिक कार्यकर्ता कामेन्द कुमार
पासवान को मिली।
उसने फौरन गंगा
देवी से मुलाकात
की और कहा
आरएसबीवाई आपका निःशुल्क
और बेहतर ऑपरेशन
हो सकता है।
उनको समझाने - बुझाने
के बाद वो
ऑपरेशन के लिए
राजी हो गई।
उसने 14 मार्च को दरभंगा
स्थित शेखर नेत्रालय
में जाकर अपने
आंख का सफल
ऑपरेशन करवाई। भोजन की
सुविधा अस्पतालीकरण के दौरान
नहीं मिली। अस्पताल
से एक दिन
के बाद सौ
रू 0 देकर छुट्टी
कर दी गयी।
छुट्टी के समय
पुनः उसे तीसरे
दिन आने को
कहा गया। तीसरे
दिन गंगा देवी
ने 300 रू 0 देकर
दवा खरीदा। परन्तु
यात्रा भत्ता नहीं मिला।
आज वो फिर
से बेहतर रोशनी
से आंख से
देख सकती हैं
और बहुत ही
खुश हैं।
Alok
Kumar
No comments:
Post a Comment