कुल 625 पद रिक्त है |
पटना।
कमला मिल्क जैविक खाघ लिमिटेड में शाखा प्रबंधक,शाखा सचिव,तहसील क्षेत्राधिकारी और चपरासी की
आवश्यकता है। पीएमसीएच के मुख्य द्वार की दीवार पर चस्पा कर दिया है। पशु बीमा एवं
पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पूरे बिहार राज्य में कार्यालय खोलने हेतु शिक्षित
और परास्नातक युवक एवं युवतियों को अतिशीघ्र सर्म्पक करने को कहा गया है। कुल 625 पद रिक्त है।
शाखा
प्रबंधक के 25 पद है। इन लोगों को वेतन के रूप में
25,500/-,शाखा सचिव के 25 पद है। इन लोगों को वेतन के रूप में 21,500/-, तहसील क्षेत्राधिकारी के 600 पद है। इन लोगों
को 14,500/- और चपरासी के 25 पद है। इन लोगों को 12,500/- मिलेगा।
गौरतलब है
कि कमला मिल्क जैविक खाघ लिमिटेड में नियुक्ति के लिए 50,000 से लेकर 1,50,000 तक जमानत राशि
जमा करनी होगी तभी नियुक्ति होगी, अथवा नियुक्ति
नहीं होगी। सर्म्पक सूत्र 7705911000 है। ई मेल kamlamilkproject@gmail.com है। बेवसाइट है www.kmjklco.in ।
यह कितना
सच और कितना झूठ है ? बिहार के बेरोजगारों पूर्ण रूप से
जांच-पड़ताल करके ही जमानता की राशि जमा करेंगे। ऐसे अनेक धंधेबाज मिलते हैं जो
बेकारी की मार खाने वाले नौजवानों को चूना लगाने से बाज नहीं आते हैं। आपलोग जरूर
ही नौकरी के लिए आवेदन दिए होंगे। आवेदन के साथ तयशुदा रकम की पोस्टल ऑडर की मांग
की जाती है। इसके आधार पर साक्षात्कार के बाद नौकरी दी जाती है। यहां तो नियुक्ति
के बाद पूरे पचास हजार से डेढ़ लाख रूपए की मांग हो रही है। अगर आप मांगी रकम नहीं
देंगे तो नियुक्ति नहीं होगी।
जिला
पुलिस के कप्तान को चाहिए कि उल्लेखीत सर्म्पक सूत्र 7705911000 से मिलकर सच्चाई से अवगत हो। अगर व्यक्ति धंधाबाज है तो उसके
खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहिए। ऐसा करने से बिहार के भोले-भाले युवक-युवतियां
ठगी से बच जाएंगे।
आलोक
कुमार
मखदुमपुर
बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment