Monday 24 March 2014

जेल में रहकर राजद के प्रदेश महासचिव बनने में रीतलाल यादव सफल


Alok Kumar
दानापुर। आज दानापुर प्रखंड के कौथवां ग्राम पंचायत में राजद कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के सामने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने रीतलाल यादव को राजद का प्रदेश महासचिव बना दिया। जेल से चुनाव लड़ने की अभिलाषा पूर्ण नहीं हुई परन्तु जेल में रहकर राजद के प्रदेश महासचिव बनने में रीतलाल यादव सफल हो गए। वहीं रीतलाल यादव हनुमान बन गए। दिल में लालू-राबड़ी को जगह दे दिए हैं। 
इस समय रीतलाल यादव जेल में बंद हैं: इस समय रीतलाल यादव जेल में बंद है। जेल में बंद रहकर रीतलाल तीन साल तक चुनाव प्रबंधन में जुटे थे। अपने नेतृत्व में बूथ लेबल तक कार्यकर्ता तैयार कर लिए थे। बूथ लेबल तक के कार्यकर्ताओं के बल पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। जब राजद से रामकृपाल यादव ने कन्नी कटा लिया तब सभी राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिलकर बीजेपी के प्रत्याशी बने रामकृपाल यादव को परास्त करने के लिए गोलबंद हो गए हैं।
अब रीतलाल यादव के पिच पर लालू प्रसाद यादव बल्लेबाजी करेंगेः पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में जेल में बंद रीतलाल यादव ने कार्यकर्ताओं को 6 विधान सभाई क्षेत्र में 3 साल से खुब फिल्डिंग करवाया। कार्यकर्ताओं को फिल्डिंग करवाने का मतलब था कि रीतलाल यादव जेल से ही चुनाव लड़ते। न्यायालय ने जेल से चुनाव लड़ने की हरी झंडी भी दे दी थी। इस बीच संभावित हार होने के आलोक में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को बेटियां के बारे में चिन्ता होने लगी।
कौथवां ग्राम पंचायत के मुखिया से मुलाकातः जेल से परामर्श मिलने के बाद राजद सुप्रीमों ने कौथवां ग्राम पंचायत के मुखिया और रीतलाल यादव के पिताश्री रामाशीष यादव के शरण में चले गए। गोपनीय बातचीत के बाद तय हुआ कि रीतलाल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगे। साम्प्रदायिकता के नाम पर सभी के बीच में एका हो गया। मुखिया जी ने कार्यकर्ता मिलन समारोह करने का परामर्श दिए।
कार्यकर्ता मिलन समारोहः इस अवसर पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोग ही खराब हैं। इसी लिए सरकार और अधिकारीगण कार्रवाई करने पर तुल गए हैं। अन्य लोग भी तो खराब हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। इसका मतलब साफ है कि सरकार तंग करना चाहती है। सरकार को मालूम होना चाहिए कि हमलोग देश बचाने की जंग में शामिल हैं। रीतलाल को सरकार टाटा , बिड़ला समझकर परेशान कर रही है। इसी तरह नवादा के राजबल्लम यादव के साथ भी किया जा रहा है।
लाखों चूल्हे जले ही नहीं: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी और जदयू ने मिलकर जेल भेजवा दिया। उस समय लाखों घरों के चूल्हे जले ही नहीं। सभी लोग रो - रोकर परेशान हो रहे थे। अब परेशान होने की बात नहीं है। रामाशीष तुल्य अभिभावक मिल गए हैं। इनके सहयोग से परेशान करने वालों को सबक सीखाया जाएगा। आगे कहा कि दानापुर विधान सभाई क्षेत्र के बारे में रामाशीष बाबू फैसला लेंगे। उक्त फैसले को स्वीकार किया जाएगा और अमल भी होगा। 
विक्रम की बहू और पटना की बेटी हूं: आपलोग हाथ उठाकर आर्शीवाद दें। मैं विक्रम की बहू और पटना की बेटी हूं। आपलोग कल नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त जरूर आए। यह कथन पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी डा . मीसा भारती की है।

कार्यकर्ताओं के निशाने पर रामकृपाल यादव रहेः राजद कार्यकर्ताओं के निशाने पर बीजेपी के दामन थामने वाले रामकृपाल यादव रहें। वक्ताओं ने कहा कि रामकृपाल यादव को मनेर में जीरो पर आऊट कर देंगे। भाजपानीत सरकार को सत्ता पर आने से रोकना है। सभी चालीस सीट राजद , कांग्रेस , एनसीपी आदि दलों को प्राप्त होगा।

No comments: