Thursday 17 April 2014

वोटर परेशान होकर वोट देते रहे


पटना। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर.लक्ष्मणन दावा खोखला साबित हुआ। केवल छांव देने के लिए पोलिथिन लगा दिया गया है। पटना साहेब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 181, दीघा विधान सभा निर्वाचन मतदान केन्द्र संख्या 155 , 156 कांति इन्द्रप्रदस्त महाकॉलेज में तैनात मजिस्ट्रेट परेशान दिखे। एक रूम में दो और दूसरे में 154 बूथ है। हवाखौरी करने के लिए आवाज देने वाले पंखा को बंद करा दिया गया। बालू के ढेर पर मतनदान केन्द्र बना दिया गया है। मच्छरों को मारने में भी परेशान हैं। बूथ संख्या 151,152 और 153 है। ईवीएम खराब होने से विलम्ब से मतदान शुरू हुआ। काफी भीड़ देखी गयी। सुरक्षाकर्मी से वोटर परेशान दिखे। मोबाइल को बंद करवाने में तूले रहे।
गंगा किनारे बिन्दटोली में मतदान केन्द्र बनाया गया है। बूथ नम्बर 163 है। कुल वोटर 524 है। 7 बजकर 16 मिनट पर उमेश महतो नामक वोटर मत दिए।


No comments: