दानापुर।
आज उमस
दूर करने
के लिए
भगवान पानी
बरसा दिए।
कल धरती
के प्रभु
कृपा बरसाने
वाले हैं।
भगवान से
निवेदन है
कि राजधानी
में झमाझम
पानी न
बरसा। पानी
बरसने से
आवंटित जमीन
के गड्डे
में पानी
भर जाएगा।
ऐसा होने
से धरती
के प्रभु
आवंटित जमीन
की नापी
नहीं लेंगे।
एक बार
फिर महादलितों
को हाथ
मलते ही
रह जाना
पड़ेगा। 27 फरवरी 2013 के बाद अवसर
मिला कि
धरती के
प्रभु महादलित
मुसहर समुदाय
की जमीन
को सीमांकन
कराने के
बाद मुसहरों
को जमीन
के स्वामीत्व
देने वाले
हैं। दानापुर
अंचल के
अंचल पदाधिकारी
कुमार कुंदन
लाल 19 जून
को अभिमन्यु
गांव में
आकर जमीन
का सीमांकन
करवाने वाले
हैं।
पटना
जिले के
दानापुर अंचल
के जलालपुर
ग्राम में
17 महादलित मुसहर समुदाय को एकड़
0.02 डिसमिल गैरमजरूआ मालिक की जमीन
बन्दोबस्ती केस न 0 13 वर्ष 1987.88 के
तहत की
गयी। जिला
कार्यालय , पटना , राजस्व शाखा के
द्वारा औपबंधिक
परवाना दिया
गया है।
महादलित मुसहर
समुदाय के
लोग निर्गत
परवाना के
आलोक में
ग्राम जलालपुर ,
थाना न 0 22, account no 0149, Kesra not 0 274,291 और एराजी 0.02 डिसमिल
पर जाकर
कब्जा करना
चाहा। जब
महादलित दिन
में झोपड़ी
बनाकर रात
में अन्य
ठिकाने पर
रहने गये
तो जलालपुर
के दबंगों
ने झोपड़ी
में आग
लगाकर आंतक
का माहौल
बना दिये
कि जो
कोई भी
इस जमीन
पर रहने
आएगा उसे
मौत के
घाट उतार
देंगे। इनका
अत्याचार बढ़
गया। जब
कभी भी
महादलित उक्त
जमीन से
गुजरते तो
दबंग बांस
लेकर खदेड़कर
ही दम
लेते। इससे
हम लोग
आज भी
सहमे हैं।
इसके बाद
भी महादलित
मालगुजारी दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment