घर बनाने के वादा के साथ गया और फिर वापस
नहीं आया
पटना। पटना-दानापुर मुख्यमार्ग किनारे और
बालूपर मोहल्ला के सामने महादलित रामानन्द राम और स्व.उज्जैन राम का घर है। इनके
घर में गाड़ी घुस गयी। इससे काफी नुकसान हुआ है। गाड़ी वालों ने घर निर्माण करने के
वादा देकर गया और फिर वापस नहीं लौटा है। इसको लेकर महादलितों में आक्रोश व्याप्त
है। महादलित मजदूरी करके जीवन व्यापन करते हैं। अभी जो जमीन पर रहते हैं। वह गैर
मजरूआ जमीन है। उक्त जमीन की कागजात नहीं रहने के कारण कब जमीन से भगा दिए जाएंगे।
कहा नहीं जा सकता है। पटना के जिलाधिकारी का प्रयास होना चाहिए कि पटना सदर के सीओ
को आदेश देकर वासगीत पर्चा निर्गत कर दें। इसके बाद इन्दिरा आवास योजना के माध्यम
से मकान और शौचालय निर्माण करा दें।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment