धोनी की
कप्तानी में भारत की 100 वीं जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश
दो कदम
दूर विश्वकप से,एमसीजी में 29 मार्च को
रांची।
भारत 1983 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वह पहली बार 1983 में विश्व विजेता बना।
भारत 1987 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद भारत 1996 में भी सेमीफाइनल
में प्रवेश किया। भारत 2003 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वह 2003 में फाइनल में
परास्त हो गया। भारत 2011 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वह द्वितीय बार 2011 में
विश्व विजेता बना। भारत 2015 में सेमीफाइनल में धमाकेदार से प्रवेश कर लिया है। इस
तरह भारत 6 बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इसमें 2 बार फाइनल में विजयी दर्ज
कर विश्व विजेता बना है।
भारत ने
बांग्लादेश को 109 रन से हरायाः आज द्वितीय क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया के
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते
हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 135 और सुरेश रैना के 65 रन से धन्य होकर 302 रन
बनाया। बदले में बांग्लादेश ने 193 ही रन बनाकर ऑल आउट हो गए। उमेश यादव ने 4
विकेट चटकाया। मोहम्मद शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह भारत ने एमसीजी में
बांग्लादेश को 109 रन से हराया। रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। भारत ने
बांग्लादेश को पराजित करने के बाद ही कप्तान के रूप में महेन्द्र सिंह धोनी ने
भारत की 100 वीं जीत हासिल किए। अब महेन्द्र सिंह धोनी से पूर्व ऑस्ट्रेलियन
कप्तान रिंकी पॉन्टिंग 165 और एलेन बॉडर 107 मैच जीतकर आगे हैं। 2011 से 2015 तक
टीम इंडिया ने लगातार 11 मैच फतह किए हैं। वहीं 7 मैच में 70 विकेट लेकर टीम
इंडिया ने रिकॉड कायम किया है। 2011 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली
ने लगातार 8 मैच जीतकर रिकॉड कायम किए हैं। वहीं 2015 में टीम इंडिया के कप्तान
महेन्द्र सिंह धोनी ने लगातार 7 मैच जीते हैं। अभी धोनी को 26 मार्च को एससीजी में
सेमीफाइनल खेलना है।
देश-प्रदेश-विदेश
में जश्न का माहौलः इस जीत के साथ देश-प्रदेश-विदेश में जश्न का माहौल है। टीम
इंडिया के प्रशंसकों का कहना है कि अब हम 26 मार्च को सिडनी में होने वाले
सेमीफाइनल में फतह करेंगे। वर्ल्ड कप के तीसरे क्वार्टर फाइनल 20 मार्च को है।
क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ भिड़ंत है। पाकिस्तानी कमेंटर
चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे। इस
जीत के साथ ही पाकिस्तान और भारत के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। जो दोनों मुल्क के
लिए फायदेमंद होगा। दोनों देश के लोग भी चाहते हैं कि सेमीफाइनल में पाकिस्तान और
भारत सेमीफाइनल में खेलें।
आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment