Saturday, 14 March 2015

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया


वर्ल्ड कप में लगातार 10 जीत का रिकॉड

झारखंड। टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने रिकॉड बनाया। वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड के लगातार 9 मैच जीत को ध्वस्तकर धोनी ने लगातार 10 मैच जीत लिया है।वहीं आज जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर लगातार छठी जीत हासिल किए। धोनी ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिम्बाब्वे ने 287 रन बनाए। कप्तान टेलर ने शतक जमाया। मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहित शर्मा ने आपस में 3-3 विकेट बांट लिए। आर.अश्विन को 1 विकेट मिला। स्पिनर आर.अश्विन ने 75 और जदेजा ने 71 रन लुटाए। जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 288 रन बनाए। धोनी ने छक्का मारकर छठी जीत हासिल किए। इस तरह जिम्बाब्वे को 6 विकेट  से हराया। विश्वकप में लगातार छठी जीत है। सुरेश रैना ने अविजित 100,धोनी अविजित 85 और विराट कोहली ने 38 रन बनाए। मैच ऑफ द मैच सुरेश रैना को मिला। एक दिवसीय मैच में रैना का पांचवां शतक है। गौरतलब है कि पूल बी में टीम इंडिया अव्वल स्थान पर है। टीम इंडिया ने विपक्षी दल के सभी बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रही। इसके पहले साउथ अफ्रीका ने लगातार 6 बार विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया है। अब 19 मार्च को मेलबर्न में क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया और बंगाला देश के साथ भिड़ंत होगा।

आलोक कुमार

No comments: