Monday, 2 March 2015

कौतूहल का विषय बन गया है पूर्वी मैनपुरा ग्राम पंचायत


मां और पुत्र के जन्म दिन में 32 दिनों का अन्तर

पटना। इन दिनों कौतूहल का विषय बन गया है पूर्वी मैनपुरा ग्राम पंचायत। मां की जन्मतिथि 15 नवम्बर 1984 है। वहीं पुत्र की जन्मतिथि 13 दिसम्बर 1984 है। इस तरह 15 नवम्बर को मां और 13 दिसम्बर को पुत्र का जन्मदिन मनाया जाता है। पुत्र से मां केवल 32 दिन बड़ी हैं। मां-पुत्र के बीच में केवल 32 दिनों के अन्तर होने से जरूर ही सुधि पाठक हैरत में पड़ गए होंगे। ऐसा तो कब से कब प्राकृतिक तौर पर असंभव ही है। यह केवल मानव मस्ष्तिक से ही संभव हो सकता है। जी हां, मानव मस्ष्तिक ने ही अजूबा कार्य अंजाम दे दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कमला गोपालपुर,पत्राचार कमला गोपालपुर,थाना मनेर और जिला पटना में कृषक गोपाल शरण सिंह रहते हैं। इनकी पुत्री मंजू सिंह ने स्थान हनुमान नगर, पत्रालय सिकटीमाही, प्रखंड खुटौना,अनुमंडल फुलपरास और मंडलम् मधुबनी में स्थित बच्चेलाल कुलदीप संस्कृत माध्यमिक विघालय में प्रवेशांक एवं तिथि 493 / 26.1.2002 है। प्रवेश पंजी में अंकित जन्म-तिथि 15.11.1984 है। इनकी पंजीयन संख्या 226766/04,क्रमांक 2014 और संख्या 663 है।बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड,पटना के क्रम संख्या 0020999 में मध्यमा परीक्षा से प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण घोषित की गयी हैं। परीक्षार्थियों को आठ विषय में परीक्षा देनी पड़ती है। योग नम्बर 700 है। 215 नम्बर लाने पर उर्त्तीण घोषित की जाती है। मंजू सिंह ने 525 नम्बर लायी हैं। छठे पत्र में सर्वाधिक 76 अंक प्राप्त की हैं। द्वितीय और पंचम पत्र में 75 अंक प्राप्त की हैं।

कृषक गोपाल शरण की पुत्री मंजू सिंह और पूर्वी मैनपुरा ग्राम पंचायत के मूर्त्ति मकान के दक्षिण गली में अविनास कुमार सिंह के साथ विवाह हुआ। इस बीच काफी प्रयास करने पर मंजू सिंह को आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका पद पर बहाल हो सका। फिलवक्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,पटना ग्रामीण पटना में स्थित कहर टोली(अतिरिक्त),पंचायत पूर्वी मैनपुरा वार्ड संख्या 12,केन्द्र कोड संख्या 81 रिक्त पद पर बहाल हैं।

 इस बीच अविनास कुमार सिंह और मंजू सिंह को पुत्ररत्न प्राप्त हुआ। कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में 13 दिसम्बर 1984 को 10:30 सुबह में जन्म हुआ। एमआर नम्बर 1984/04291 है। निर्गत जन्म प्रमाण-पत्र पर डाक्टर पूनम लाल,एमडी और मेडिकल रिकॉड डिपार्टमेंट की सुपरवाइजर मेरी का हस्ताक्षर है। मां-पुत्र के प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के बाद ही मां-पुत्र के 32 दिनों के जन्म दिन का अंतर स्पष्ट हो सका।


आलोक कुमार

No comments: