Sunday, 15 March 2015

जब मदर टेरेसा के कार्यक्षेत्र हो गया शर्मशार

जब मदर टेरेसा के कार्यक्षेत्र हो गया शर्मशार

नदिया। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित गंगनापुर में 71 वर्षीया सिस्टर का बलात्कार हो गया। इस घृणित कार्य को लेकर राजनीति शुरू कर दी गयी है। इसे घर वापसीऔर साम्प्रदायिकता से जोड़कर देखा जा रहा है। जो खबर छन्न कर आ रही है। उसमें बताया जा रहा है कि पुराने कर्मचारियों ने रंजिश निकालकर कार्य अंजाम दिया है। इस मसले को जांच के घेरे में लिया गया है। अब तो जांच के बाद ही सच्चाई का पर्दाफाश होगा। अभी तक 8 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

No comments: