Saturday, 25 April 2015

15 वें फादर पेडरो अररूपे मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

15 वें फादर पेडरो अररूपे मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
पटना।सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी ने 15 वें फादर पेडरो अररूपे मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट को दीप जलाकर शुरू किया।येसु समाज के 28 वे सुपेरियर जनरल फादर पेडरो अररूपे को पुष्पांजलि की गयी। संत माइकल हाई स्कूल के कप्तान अमन राज ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने का शपथ दिलाया। सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी ने औपचारिक ढंग से प्रतियोगिता की शुरूआत कर दी। इसके बाद उद्घाटन मैच खेलने वाले खिलाड़ियों से परिचय रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी से करवाया गया।इस उद्घाटन मैच में संत माइकल हाई स्कूल(टीम-ए) और लिट्रा वेली स्कूल के बीच खेला गया। संत माइकल हाई स्कूल(टीम-ए) ने एकतरफा मैच में लिटेरा वैली स्कूल को 8 विकेट से रौध दिया।

इसके पहले संत माइकल स्कूल के परिसर में सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी,सीबीएसई के जॉइंट कमिश्नर डा. अरविंद कुमार और बिहार प्लेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी का आगमन हुआ। इन अतिथियों का आगवानी संत माइकल स्कूल के प्राचार्य फादर पीटर अरोक्यास्वामी और उप प्राचार्य फादर एडिसन आर्मस्टॉग ने किया। इन महानुभवों के आगमन पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बैंड बाजा बजाकर स्वागत किया गया।सभी अतिथियों को लाल कालीन पर चलकर उद्घाटन स्थल तक आना पड़ा।

संत माइकल स्कूल के प्राचार्य फादर पीटर अरोक्यास्वामी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में प्राचार्य फादर पीटर ने कहा कि येसु समाज के फादर पेडरो अररूपे 28 वे सुपेरियर जनरल थे। इनके प्रयास से विघार्थियों को सेक्रेडरी स्तर तक शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी। आज हमलोग उनके मार्गदर्शन पर अग्रसारित हैं।अपने संभाषण में सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी ने कहा कि संत माइकल हाई स्कूल के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। आप लोग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं।इसमें एक टीम विजेता और दूसरी टीम उप विजेता घोषित होंगे।इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। हारने पर निराशा के संमदर में गोता लगाना नहीं है। बल्कि उत्साह से आगे का कार्य करते रहना है।  इस अवसर पर सीबीएसई के जॉइंट कमिश्नर डा. अरविंद कुमार,बिहार प्लेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी,संत माइकल स्कूल के रेक्टर फादर जॉय मरिपुरम,संत माइकल स्कूल के प्राचार्य फादर पीटर अरोक्यास्वामी,उप प्राचार्य फादर एडिसन आर्मस्टॉग आदि उपस्थित थे।
15 वें फादर पेडरो अररूपे मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। केवल 16 ओवर का मैच खेला रहा है। पांच गेंदबाज तीन-तीन ओवर करेंगे और केवल एक गेंदबाज चार ओवर डालेंगे। आठ टीमे भाग ले रही है। इन आठों टीमों को 2 दलों में विभक्त की गयी है।पूल में संत माइकल हाई स्कूल(टीम-ए), डी.ए.वी.,बी.एस.ई.बी., संत माइकल हाई स्कूल(टीम-बी) और लिटेरा वैली स्कूल है। पूल बीमें संत कैरेंस हाई स्कूल, डॉन बोस्को एकेडमी, संत डोमनिक सावियो हाई स्कूल और लोयला हाई स्कूल है।

संत माइकल हाई स्कूल(टीम-ए) और लिट्रा वेली स्कूल के बीच खेला गया। संत माइकल हाई स्कूल(टीम-ए) ने एकतरफा मैच में लिटेरा वैली स्कूल को 8 विकेट से रौध दिया। संक्षिप्त स्कोर लिटेरा वैलीः 8 विकेट खोकर 66 रन बनाए। जवाब में संत माइकल हाई स्कूल(टीम-ए) ने मात्र 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 69 रन बना लिए।

एंग्लो-इंडियन समुदाय से अविभाजित बिहार विधान सभा में मनोनीत पूर्व एम.एल.ए. आल्फ्रेड जौर्ज रोजारियो के डॉन बोस्को एकेडमी और झारखंड विधान सभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के एम.एल.ए. जौर्ज जोसेफ ग्लैडसन के संत डोमनिक सावियो हाई स्कूल को पूल बीमें रखा गया है। इन दोनों के बीच 27 अप्रैल को भिड़ंत होगी। अब देखना है कि एंग्लो-इंडियन समुदाय के पूर्व अथवा एंग्लो-इंडियन समुदाय के वर्तमान एम.एल.ए.के स्कूल में कौन विजय हो पा रहा है?मजदूर दिवस 1 मई को प्रथम और द्वितीय सेमी फाइनल खेला जाएगा। फाइनल मैच 2 मई को खेला जाएगा।


 आलोक कुमार









No comments: