पटना में दीघा के मालदह आम प्रसिद्ध है। यहाँ के बगीचा में साल भर बीच करके आम फलता है। आरंभ में आम के बगीचा में कोयलियां की कू...कू... सुनाई देती थी। जो आम्र बगीचा कटकट कर छोटा हो जाने से कोयलियां कू... कू.. नहीं देती है। कुछ दिनों के बाद मालदह आम बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। मालदह आम के रसिक इंतजार कर रहे हैं कि कब रसिया आम का मजा लूट सके।
आलोक
No comments:
Post a Comment