Tuesday 23 June 2015

मिशनरीज ऑफ चैरिटी की सुपेरियर जेनरल सिस्टर निर्मला जोशी नहीं रहीं

कोलकाता। मिशनरीज ऑफ चैरिटी की सुपेरियर जेनरल सिस्टर निर्मला जोशी नहीं रहीं। कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। संत जोन स्कूल में मंगलवार को जिंदगी की अंतिम सांस छोड़ी। सिस्टर 81 साल की थीं।सिस्टर निर्मला जोशी का पार्थिव शरीर को उठाकर मदर हाउस लाया गया। यहाँ पर आम से खास लोग आकर दुआ कर सकते हैं। अंतिम दर्शन करके भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकते हैं। बुधवार को ईसाई धर्मरीति के अनुसार 4 बजे अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।इसके पहले अंतिम मिस्सा पूजा अर्पित की जाएगी।


मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्थापक मदर टरेसा के निधन के बाद 5 सितम्बर 1997 को मिशनरीज ऑफ चैरिटी की विरासत हासिल हुई।बाजाप्ता मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सुपेरियर जेनरल ताज सिस्टर निर्मला जोशी को प्राप्त हुआ। इस पद को संभालकर सिस्टर निर्मला ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी को आगे से और आगे बढ़ाने का कार्य करने लगीं। उनको अनुभव प्राप्त था। जब मदर टरेसा बीमार चल रही थीं। तब मदर टरेसा के निधन के 6 माह पहले 13 मार्च 1997 तक सुपेरियर जेनरल का कार्यभार संभाल रखी थीं।



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बानर्जी, काँग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी,उपाध्यक्ष राहुल गाँधी,बिहार प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह आदि ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की सुपेरियर जेनरल सिस्टर निर्मला जोशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। का आम से खास लोग आकर दुआ करते सकते हैं।

आलोक कुमार

No comments: