Tuesday 21 July 2015

पूजा फ्लावर मिल्स के पीछे रहने वाले पीछे ही रह गए

                      जल निकासी की समस्याओं से जूझ रहे हैं ग्रामीण


बाँसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी में रहने वाले पप्पू बिलियम 
पटना। पर्याप्त धनराशि सरकार के द्वारा आवंटित नहीं की जा गयी। इसका प्रभाव ग्रामीण विकास कार्य करने पर पड़ा। जन प्रतिनिधियों के द्वारा चाहकर भी विकास संबंधी कार्य निपटाया करने में लाचारी व्यक्त किया जा रहा है।पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत के बाँसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी,फेयर फील्ड कॉलोनी,पूजा फ्लावर मिल्स के पीछे,शिवाजी नगर आदि जगहों में जल निकासी और पक्की रोड निर्माण नहीं हो सका। इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

जब शिव जी की चर्चा करने वाली महिलाएं मुखिया जी के पास जा पहुँचीः शिव जी की चर्चा करके शक्ति हासिलकर पूजा फ्लावर मिल्स के पीछे रहने वाली महिलाएं मुखिया ममता देवी के घर पर जाकर दस्तक देने लगी। इन महिलाओं का कहना है कि हमलोग 20 साल से रहते आ रहे हैं। अभी तक जल निकासी और रोड का निर्माण नहीं किया गया है। घर का पानी रोड पर बहता है। बरसात के दिनों में रोड पर चलना दुस्वार हो जाता है। कांदो-कांदो वाले रोड पर चलकर ही बच्चे स्कूल जाने को बाध्य होते हैं। यहाँ से विक्षुब्ध होकर महिलाओं ने निर्णय लिया है कि जिलाधिकारी, पटना के जनता दरबार में आवेदन पेश करेंगे।

बाँसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी:पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत के बाँसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी में रहने वाले पप्पू बिलियम का कहना हैं कि अर्थाभाव के कारण कॉलोनी में अधूरा जलनिकासी और रोड निर्माण करने का कार्य किया गया है। एक हिस्से को देखने लायक बना दिया गया हैं। वहीं एक हिस्सा नारकीय रूप धारण कर लिया है। आगे पप्पू बिलियम कहते हैं कि कई बार दीघा विधान सभा की विधायक पूनम यादव और पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत की मुखिया ममता देवी के पास आवेदन दिया गया। मगर उसका परिणाम सामने नहीं आया है। 

उपस्थिति दर्ज करवाने वाले पथ पर अग्रसर: यह देखा जा रहा है कि पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत के गण प्रतिनिधिगण बाँसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी,फेयर फील्ड कॉलोनी और शिवाजी नगर आदि जगहों में अधूरा कार्य करवाकर अभास करवाते हैं कि जन प्रतिनिधिगण सजग और सक्रिय हैं। ग्रामीण समास्याओं का समाधान करने को उतारू हैं। यह सोची-समझी रणनीति के तहत जारी है। जहाँ पर कार्य हो चुका हैतो वहाँ के वोटर मतदान करेंगे। जहाँ पर कार्य नहीं किया गया है। यह सोचकर मतदान करेंगे कि अगली बार कार्य कर ही देंगे।

जिलाधिकारी, पटना से निवेदन है कि पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत के बाँसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी,फेयर फील्ड कॉलोनी,पूजा फ्लावर मिल्स के पीछे,शिवाजी नगर आदि जगहों में जल निकासी और पक्की रोड निर्माण नहीं हो सका। वहाँ पर कार्य करवाने की योजना निर्माण करें।


आलोक कुमार

No comments: