दो साल से
श्रीचन्द्र उच्च विघालय के छात्रों को छात्रवृति भुगतान नहीं
सड़क जाम
से स्कूली बच्चे बिलविलाते रहें
पटना। संत
माइकल उच्च विघालय, हार्टमन बालिका उच्च विघालय, संत पौल्स एकेडमी, डॉन
बोस्को एकेडमी, डोमनिक सावियों आदि स्कूल
पटना-दानापुर मुख्य मार्ग के आसपास में अवस्थित हैं। इन स्कूलों की छुट्टी प्रायः
एक साथ ही होती है। इसके कारण सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके
आलोक में श्रीचन्द्र उच्च विघालय के छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। पटना-दानापुर
मुख्य मार्ग को बालूपर मोहल्ला के सामने
जाम कर दिया। इस जाम से स्कूली बच्चे बिलविलाते देखे गए।
श्रीचन्द्र
उच्च विघालय के जाम करने वाले छात्रों ने बताया कि दो साल से छात्रवृति भुगतान
नहीं किया जा रहा है। छात्रवृति भुगतान करने में दिलचस्पी नहीं लेने पर ही सड़क जाम
करने का निर्णय लिया गया। करीब दो दर्जन की संख्या में स्कूली बच्चे सड़क पर उतरे।
सड़क को जाम किए और टायर को जला दिए। इस बीच दीघा थाने की पुलिस बल मौके पर पहुंचकर
छात्रों को समझाने का प्रयास किए। उनके द्वारा समझाने पर छात्र समझ जाते थे। जैसे
ही पुलिस बल मौके से हटकर जाम हटाने का प्रयास करने लगते वैसे ही छात्र सड़क जाम
करने पर लग जाते। इस तरह से दर्जनों बार किया गया। थानाध्यक्ष के द्वारा जेल भेजने
देने की धमकी देने पर छात्र मुलायम पड़ गए। इसके बाद जाम से सड़क सामान्य हो सका।
जिला
शिक्षा पदाधिकारी,पटना की अकर्मण्यता के कारण छात्रों
को नियमित छात्रवृति भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके कारण छात्रों में आक्रोश
व्याप्त है। वर्तमान सरकार ने स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थित की अनिर्वायता समाप्त कर दी है। वैसे में छात्रवृति
भुगतान करने में होने वाली दिक्कत समाप्त हो गयी है। अब आसानी से छात्रों के बीच
में छात्रवृति भुगतान किया जा सकता है। बताते चले कि छात्रों को 1800 छात्रवृति, 2500 साइकिल और 700 ड्रेस के लिए राशि भुगतान किया जाता है। जो पिछले 2 सालों से भुगतान नहीं किया जा रहा है।
आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment