Sunday, 13 September 2015

मांझी को बिहार के सीएम घोषित कर दिया जाए.....

पटना।महादलितों की तस्वीर और रिपोर्ट प्रेषित कर एन.जी..वाले देशी-विदेशी धन हड़पने से बाज नहीं रहे हैं। जब एन.जी.. के सचिव और डोनर के द्वारा महादलितों को ठगा जाता है,तब कहा जाता है कि एक बार फिर मंगला मुसहर ठगा गया। यह सब आजादी के 68 साल के बाद हो रहा है और आजीवन चलता ही रहेगा! अब एक ही उपाय है कि हमके राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को बिहार के सीएम घोषित कर दिया जाए। ऐसा करने से एनडीए में उत्पन्न तुफान को शांत किया जा सकेगा।

इस समय हमके राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के साथ हो रहा  है महादलित मुसहर समुदाय के अध्यक्ष जीतन राम मांझी कहते हैं कि मैंने अध्यक्ष अमित शाह को अधिकृत कर दिया है कि आप अपने विवेक से सीट दे दें। चर्चा है कि बी.जे.पी. 162, एल.जे.पी. 41, कुशवाहा को 25 और हमको 15 सीट दी जा रही है।हमके अन्य सदस्यों को बी.जे.पी. के 5 सीट भी प्लस किया गया है। इस तरह हमको 20 सीट हासिल है। अब हमके नेताओं के द्वारा एल.जे.पी. के 41 सीट से कम सीट नहीं मिलने पर चेहरा लाल कर दिए हैं। ऐसा करने से एनडीए में बवाल उत्पन्न हो गया है। हालांकि सभी लोग ठीकहै कहकर बगावत को शांत घोषित करने में लगे हैं। वहीं हमके नेताओं के द्वारा लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाने से संकोच नहीं कर रहे हैं। केवल शर्त है कि पहले लालू प्रसाद यादव जी नीतीश कुमार से मोहभंग कर दें।

अब एक ही उपाय है कि हमके राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को बिहार के सीएम घोषित कर दिया जाए। ऐसा करने से एनडीए में उत्पन्न तुफान को शांत किया जा सकेगा।

आलोक कुमार

No comments: