![]() |
और अनाथालय की लड़की हो गयी है अनाथ |
पटना। दीघा थानान्तर्गत मखदुमपुर बगीचा
में रहती हैं मरीना। मां-बाप नहीं रहने के कारण मरीना की परवरिश अनाथालय,पटना सिटी में सिस्टरों
के द्वारा की गयी। मदर टेरेसा की सिस्टरों के सहयोग से मरीना की शादी हो पायी।
कुर्जी पल्ली में रहने वाले स्व0 सुजाना अन्थोनी के पुत्र से शादी हुई।
दोनों के सहयोग से एक बच्ची हो गयी। इसके बाद बच्ची के पिता ने मरीना के साथ छोड़
दिया। अभी मां-बेटी अनाथ की तरह रहने को बाध्य हैं। बहुत मुश्किल से बच्ची अध्ययन
कर पा रही हैं।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment