Monday 26 October 2015

पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं

बक्सर। आज आरक्षण नीति कार्ड खेला पी.एम.मोदी ने। संविधान के द्वारा प्रदत्त जातिगत आरक्षण पर विवाद उत्पन्न होने पर महागठबंधन चुनावी मुद्दा बना लिए है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण नीति की समीक्षा करने को बल दिया था। इसको लेकर महागठबंधन पीएम मोदी को घेरना शुरू कर दिया। इस पर भाजपा के अध्यक्ष को कहना पड़ा कि वर्तमान आरक्षण में कटौती करने नहीं जा रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने भी कहा था। आज पीएम मोदी ने महागठबंधन को आरक्षण नीति मुद्दा को हथियाने का प्रयास किया और कहा कि लालू,नीतीश,सोनिया आदि मिलकर दलित, महादलित, अति पिछड़ा और पिछड़े लोगों के 5-5 प्रतिशत आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यक मुस्लिम को देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देने की हिमाकत करते हैं। इसकी रक्षा के लिए जान भी निछावर कर देंगे। बीजेपी का मानना है कि राजद,जदयू,कांग्रेस आदि मुसलमान,ईसाई,फारसी,सिख आदि को धार्मिक अल्पसंख्यकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराए। 
आलोक कुमार

No comments: