Thursday, 12 November 2015

अब आपको बेचैन होने की जरूरत नहीं .......

सामाजिक कार्यकत्री संजू 
कटिहार।अगर आप अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। अब आपको बेचैन होने की जरूरत नहीं है। जल्द से जल्द गैर सरकारी संस्था लाडली फाउंडेशन को 9874727415,9873182468 और 9717231663 नम्बर पर संपर्क करें।

याद रहे कि आप अपनी मर्जी से अपनी बेटी का रिश्ता तय कर लिए हैं। तभी ही लाडली फाउंडेशन को 9874727415,9873182468 और 9717231663 नम्बर पर संपर्क करें। शादी का पूरा खर्च लाडली फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। वहीं नवदम्पति को नया जीवन शुरू करने के लिए लाडली को संस्था की तरफ से 1 लाख रूपए मूल्य का घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

सामाजिक कार्यकत्री संजू भावे ने दी है। उनका कहना है कि अब बेटी बोझ नहीं रहेगी। अब बेटी कोख में मारी नहीं जाएगी। अब जन्म लेने के बाद ही बेटी को सड़क के किनारे नहीं फेंकी जाएगी। अब बेटी शीर्षक नहीं बनेगी कि आने वाले को आने नहीं देते और जो जाते उसे जीने नहीं देते लाडली फाउंडेशन के बारे में जनजन के पास पहुंचाएं। ऐसा करने से किसी जरूरतमंद की मदद हो सकेगी।

आलोक कुमार


मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट, पटना।

No comments: