Tuesday, 3 November 2015

इस साल कुर्जी कब्रिस्तान में दफन करने वालों में प्रमुख

होली क्रॉस सोसाइटी की 
पूर्व सिस्टर के पुत्र जोसेफ प्रशांत मिंज

पूर्व कुर्जी पल्ली परिषद के सचिव पी0 डी0 अगस्तीन
होली क्रॉस सोसाइटी की पूर्व सिस्टर के पुत्र जोसेफ प्रशांत मिंज
पटना। कुर्जी पल्ली परिषद के पूर्व सचिव पी0डी0अगस्तीन का निधन हो गया। कई वर्षों से हद्य रोग से ग्रसित थे। उनको कुर्जी कब्रिस्तान में दफन किया गया। होली क्रॉस सोसाइटी की सिस्टर सोसाइटी छोड़कर विवाह किया। इसके पुत्र जोसेफ प्रशांत मिंज को दफनाया गया। कई सालों से कब्रों की सफाई और लिपाई करने वाले जोसेफ एलियास की मौत हो गयी। 

होली क्रॉस सोसाइटी के द्वारा पटना सिटी में स्थित त्रिपोलिया अस्पताल चलाया जाता है। इसी त्रिपोलिया अस्पताल में आदिवासी चालक से पूर्व सिस्टर ने विवाह किया। दोनों के सहयोग से एक पुत्र जन्म लिया। दोनों का पुत्र का जन्म 29 अगस्त,1996 में हुआ। दोनों ने पुत्र का नाम जोसेफ प्रशांत मिंज रखा। 19 साल की अवस्था में 29 सितम्बर,2015 को रेल से गिरकर जान गवा दिए। मालूम हुआ कि रेल सफर तय करके पटना आ रहे थे। बक्सर के पास रेल से गिरकर मर गए। इनका कुर्जी कब्रिस्तान में दफन हुआ। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: