लेफ्ट में जलजमाव बरकरार |
कभी लेफ्ट तो कभी राइट में होता है जलजमाव
पटना। सामाजिक कार्यकर्ता दयाल शरण का कहना है कि भूगर्भ नाला निर्माण है। इसे नाले की निकासी नहीं रहने से सड़क पर पानी बहने लगता है। कभी लेफ्ट तो कभी राइट की ओर जलजमाव होने लगता है। कई बार प्रयास किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
मजे की बात है कि कुर्जी मोड़ से लेफ्ट होकर जाने से क्षेत्र पूर्वी मैनपुरा ग्राम पंचायत और राइट की ओर से जाने से पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत में पड़ता है। इसी तरह लेफ्ट में पाटलिपुत्र थाना और राइट में दीघा थाना पड़ता है। इन दोनों के सरहद होने से मामला लटक गया है।
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment