
पंखा चालित रिक्शा में 14 बच्चे बैठते हैं
पटना। पटना समाहरणालय जाने वाली मार्ग के नुक्कड़ पर क्रास्ट चर्च स्कूल है। इस स्कूल में बच्चों को घर से आवाजाही करने के लिए रिक्शा रखा गया है। बहुत ही वीआईपी रिक्शा है। इसमें 14 बच्चे बैठ सकते हैं। इसमें विशेषता है कि लद्यु पंखा लगाया गया है। जिसे गर्मी के दिनों में चलाया जाता है। निकट से बच्चों को लाने के 400 रूपए लिया जाता है। इसी रिक्शे में लिखा है कि अब अच्छे दिन आ गये! वहीं लव इज लाइफ लिखा गया है। पीएम मोदी की तस्वीर है। सबसे ऊपर में क्रूसित ईसा मसीह की सलीब है। रिक्शा चालक भी अप टू डेट रहता है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट, पटना।
No comments:
Post a Comment