Monday, 16 November 2015

माँ का दूध सबसे अच्छा



कुर्जी दियारा क्षेत्र में बच्चों को खाना-पानी मिलता नहीं

इंसानों को सबक लेने की जरूरत

पटना। आजकल चिकित्सक कहते है कि बच्चों को ऊपरी आहार नहीं दें। यहाँ तक पानी भी नहीं। वजह साफ है कि दूषित पानी आपूर्ति होता है। इसके आलोक में चिकित्सक कहते है कि नवजात शिशु को केवल स्तनपान कराए। माँ का ही दूध पर्याप्त है।कुर्जी दियारा क्षेत्र में कुतियां के बच्चों को खाना और पानी नहीं मिलता है। आप बच्चों को देखकर अंदाज लगा लें। बच्चे तंदुरूस्त हैं?

No comments: