Sunday, 13 December 2015

ईसाई धर्मावलम्बी विक्टर फ्रांसिस द्वारा धार्मिक कृत्य

अबतक 16 धार्मिक ऑडियो-वीडियों तैयार करने में सफल
जीजस प्रोडक्सन्स की अगली प्रस्तुति ‘विश्वास’

पटना। कुर्जी-बालूपर रहते हैं विक्टर फ्रांसिस। कई दशक से सिस्टर और फादर लोगों के साथ मिलकर कार्य करते हैं। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से वंशीभूत होकर सिस्टर और फादरों को केन्द्र पर रखकर पुरोहिताई पर भी एक फिल्म करने में सफल रहे। वह एनडीसीसी की प्रस्तुति थी। 

टेलीफिल्म ‘अनंत जीवन’
 निर्माता/निर्देशक विक्टर फ्रांसिस 
इसके बाद विक्टर फ्रांसिस पीछे नहीं मुड़े। कहते हैं कि सिगनीस इंडिया के लिए प्रोजेक्ट लिखते वक्त धार्मिक बुलाहट पर फिल्म निर्माण करने की प्रेरणा मिली। आगे कहते हैं कि मैंने एक प्रयास किया.......! इसमें कितना सफल और असफल हूँ यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा। आप फिल्म देंखे और निर्णय लें। अगर जरा भी सफल हूँ तो इसका पूरा श्रेय अपने कलाकारों एवं तकनीशियनों को देना चाहता हूँ। 

जीजस प्रोडक्सन्स, पटना एवं अन्तरराष्ट्रीय फिल्म सिनेमा एवं टेलीविजन की संस्था सिगनीस इंडिया के अनुदान से निर्मित टेलीफिल्म ‘अनंत जीवन’ निर्माता/निर्देशक विक्टर फ्रांसिस हैं। अबतक जीजस प्रोडक्सन्स की 22वीं प्रस्तुति ‘अनंत जीवन’है। जल्द ही ‘विश्वास’की अगली प्रस्तुति होगी। 

जीजस प्रोडक्सन्स, पटना और
सिगनीस की प्रस्तुति
परमेश्वर का प्रबंध ( सीरियल वो0 1-2, मूल्य 100.00 रू0), परमेश्वर का प्रबंध ( सीरियल वो0 3-4, मूल्य 100.00 रू0), येसु के चत्मकार (सीरियल, मूल्य 100.00 रू0), बिशप्स रोजरी ( सीरियल, मूल्य 100.00 रू0) सलीब पर कुर्बान ( डाक्यूड्रामा, मूल्य 100.00 रू0),देखा सांता क्लॉज आया (टेलीफिल्म,मूल्य 70.00 रू0),नदी मिली सागर में (टेलीफिल्म,मूल्य 100.00 रू0),फैंशन (टेलीफिल्म,मूल्य 100.00 रू0), हैप्पी क्रिसमस (वीडियो एलबम,मूल्य 30.00 रू0),फर्ज (टेलीफिल्म,मूल्य 100.00 रू0), रिश्ते(टेलीफिल्म,मूल्य 100.00 रू0),सलीब और हम(टेलीफिल्म,मूल्य 100.00 रू0), विकलांगता अभिशाप नहीं (टेलीफिल्म,मूल्य 100.00 रू0) और शक(टेलीफिल्म,मूल्य 100.00 रू0) जीजस प्रोडक्सन्स, पटना और सिगनीस की प्रस्तुति है। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: