Monday, 15 February 2016

रोड निर्माण करने में कर्मचारी लग गये .......

पटना। आजकल दीघा के लोग खुश है। उनके इलाके से ही रेलगाड़ी का परिचालन शुरू हो गया है। क्षणभर में ही पटना से सोनपुर जा सकते है। केवल दुख है कि दीघा में रेलवे हॉल्ट नहीं बनाया गया है। गंगा नदी से आवाजाही रेलगाड़ी। दीघा से पार करती हुई।दीघावासियों की मांग है दीघा में हॉल्ट बने। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारीगण जल्द से जल्द दीघा में हॉल्ट बनाने की घोषणा करें।गंगा नदी पर रेलगाड़ी परिचालन करने में सफलता अर्जित करने के बाद रोड निर्माण करने में कर्मचारी लग गये है। जोरशोर से कार्य जारी है। इस को नीचे उतारने की कवायद जारी है। धरती पर उतारने के बाद दीघा में रोड निर्माण जारी है। जो पटना,दानापुर और एम्स की ओर प्रस्थान कर जाएगी।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: