बुधवार को दोपहर में आवास में ही दम तोड़ा
पटना। दीघा थानान्तर्गत मखदुमपुर बगीचा में शिवनाथ जायसवाल रहते हैं। गत 6 माह से बीमार थे। अव्वल परिजनों ने दिवगंत को कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल में दिखाया था। वहां के चिकित्सकों ने कैंसर रोग करार दिया। इसके बाद महावीर कैंसर अस्पताल में दिखाया गया। यहां के चिकित्सकों ने गले में ऑपरेशन करके कैंसर निकाल देना चाह रहे थे। इस पर परिजनों ने इंकार कर दिया। उसके बाद पीएमसीएच में इलाज कराया गया। गत बुधवार को दोपहर में आवास में ही दम तोड़ दिया। अपने पीछे 3 पुत्र और 2 पुत्री छोड़कर चले गये। इनके साथ विधवा और भारी संख्या में पोता-पोती,नाती-नतिनी आदि को छोड़ गये। 75 साल के थे। गुरूवार को सुबह में पंचतत्व में विलीन हो गये। पवित्र गंगा तट पर मुखाग्नि अशोक जायसवाल ने दिया। वे चापाकल निर्माण करने वाले मिस्त्री थे।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment