पटना। केरल में पोट्टा नामक धार्मिक स्थान से फादर मैथ्यू आये थे। कुर्जी में स्थित प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में करिश्माई प्रार्थना सभा आयोजित की गयी थी। रविवार और सोमवार को भी प्रार्थना सभा होगी।इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रार्थना में शिरकत किये।
समाचार संकलन करने के बाद बाहर निकले तो चप्पल गायब पाया। इस बाबत प्रधान पुरोहित फादर जोनसन से कहा गया तो उनका कहना था कि एक सप्ताह के बाद आये हैं। एम0एल0ए0के स्वागत में लग गये। पत्रकार की बातों पर ध्यान ही नहीं दिये।
ऐसा लग रहा है कि श्रद्धालु को भगवान के घर से कुछ मिला नहीं तो भगवान के घर के द्वार पर रखे चप्पल को ही लेकर नौ दो ग्यारह हो गया।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment