Saturday 7 May 2016

अग्निकांड से 161 मनुष्यों की मौत

पटना। सूबे के 38 जिले में शुक्रवार तक कुल 161 मनुष्य की मौत हो गयी है। वहीं 1004 जानवरों की भी मौत हो गयी है। अग्निकांड में 26 मनुष्य और 78 जानवर जख्मी हो गये। 21805 घर और 53 पशु शेड क्षति है। 13235.9 एकड़ फसल क्षति हो गयी। फसल में गेहूं है। 78932864 रू0 की अनुमानित क्षति हुई है। नगद अनु0/क्षतिग्रस्त मकान/वस्त्रादि पर अधियाचित राशि 1310.39 लाख है। वर्तमान में  नगद में 816.84, क्षतिग्रस्त मकानों के लिए अनुदान 774.84,क्षतिग्रस्त वस्त्रादि के लिए अनुदान 1060.86, अनुग्रह अनुदान 688.00, क्षतिग्रस्त फसलों के लिए अनुदान 97.7 और पशुधन क्रय के लिए अनुदान 14.7 आवंटित राशि विमुक्त है। इस तरह कुल 3450.9 विमुक्त है।इस बात की जानकारी विपिन कुमार राय,विशेष कार्य पदाधिकारी,आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दी गयी है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में दूरभाष पर प्राप्त सूचना एवं जिला से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार 5 मई,2016 तक जिलावार आग लगी की घटना के अनुसार मुजफ्फरपुर में 21,औरंगाबाद में 16, वैशाली में 13, समस्तीपुर में 11, छपरा में 11 पश्चिम चम्पारण में 8 समेत जिलों को मिलाकर 161 व्यक्तियों की मौत हो गयी है। वहीं खगड़िया में 462,दरभंगा में 150, पश्चिमी चम्पारण में 80, समस्तीपुर में 71,वैशाली में 40,मुजफ्फरपुर में 29, मधुबनी में 23,बक्सर में 22, छपरा में 21,नालंदा में 20 समेत 1004 जानवरों की मौत हो गयी। दरभंगा में 8, कैमूर में 5, समस्तीपुर में 4 समेत 26 व्यक्ति जख्मी हुए। समस्तीपुर में 29,दरभंगा में 19,नवादा में 9, पश्चिमी चम्पारण में 6, बक्सर में 4,नालंदा में 3 समेत 78 जानवर जख्मी हुए।

आलोक कुमार
मखुदमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: