


पटना। आज आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म दिन है। 12 मई को वर्ल्ड नर्सिंग डे मनाया जाता है। इसके आलोक में महावीर वात्सल्य अस्पताल में संचालित ए0एन0एम0की तीस छात्राओं ने मोमबर्ती जलाकर शपथ ग्रहण किये। महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने शपथ दिलवाया। इसके पूर्व ए0एन0एम0ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्या सुश्री डेजी रानी ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर मार्ल्यापण किया।









आज महावीर वात्सल्य अस्पताल के कॉन्फ्रेंस हॉल में वर्ष 2015-17 बैच की ए0एन0एम0 संवर्ग की 30 छात्राओं को नर्सिंग कैंप दी गयी। छात्राओं ने हाथ में जलती मोमबर्ती को थामकर शपथ ग्रहण किये।मरीज को किसी प्रकार की हानि न पहुंचाने और किसी प्रकार की हानिकारक दवाइयां न देने के लिए शपथ ग्रहण कराई गयी।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सेवा कहना और सेवा करना में भारी अंतर है। इस अंतर को डॉक्टर के अलावा सफेद कपडे़ पहनी हुई नर्स और सिस्टर दूर करते हैं। यह सब जब भी आप अस्पताल में जाते हैं। वहाँ पर आपको स्पष्ट दिखाई देगी।ये नर्स और सिस्टर ही किसी बीमार या चोटग्रस्त इंसान की असली देखभाल करती हैं। वक्ताओं में महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्या किशोर कुणाल, महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक एस0एस0 झा,ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक डाक्टर एस0पी0श्रीवास्तव, सेव दी चिल्ड्रेन के डाक्टर रफी,जस्टिस राजेन्द्र प्रसाद,जस्टिस उदय सिन्हा आदि प्रमुख हैं। आगत अतिथियों का स्वागत डाक्टर एस0पी0श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन सुश्री डेजी रानी ने किया।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment